Friday , March 29 2024
Breaking News

जसवंतनगर। विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक एवं बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की महिला बटालियन भी जसवंतनगर पहुंच गई है तथा गुरुवार को उन्होंने पुलिस के साथ कई गांवों में फ्लैग मार्च किया।

जसवंतनगर। विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक एवं बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की महिला बटालियन भी जसवंतनगर पहुंच गई है तथा गुरुवार को उन्होंने पुलिस के साथ कई गांवों में फ्लैग मार्च किया।

विवरण के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की महिला सैनिकों ने गुरुवार को सराय भूपत, कटेखेरा, नगला वर्माजीत, नगला कन्हाई, नगला बाबा, बलाईयापुर आदि गांवों में पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया तथा लोगों से निडर होकर 20 फरवरी को मतदान करने के लिए कहा। सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट अनम्मा के नेतृत्व में इन महिला सैनिकों ने महिलाओं से बिना किसी दबाव के वोट देने जरूर जाने के लिए कहा इन महिला सुरक्षाबलों को ग्रामीण महिलाएं काफी अचरज भरी निगाहों से देख रही थी। उनके साथ जसवंत नगर कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह , उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह व पुलिस दल भी उपस्थित रहा जो उन्हें विभिन्न गांवों की रास्ता बताते हुए उनके साथ रहा। पुलिस ने भी लोगों से गांवों में पूछा कि क्या उन्हें कोई अपने प्रत्याशी वोट देने के लिए कोई उन्हें धमका तो नहीं रहा है।
कोई भी किसी मतदाता को धमकाये तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

फ़ोटो- जसवंत नगर क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण अंचल में फ्लैग मार्च करती महिला सी आर पी एफ का दस्ता।