Wednesday , April 24 2024
Breaking News

बाइडेन और पुतिन में वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात, यूक्रेन पर जल्द ही रूस कर सकता है आक्रमण

यूक्रेन मसले पर संकट काफी गहरा चुका है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन  के बीच बातचीत हुई है लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस मसले को लेकर अभी भी बात नहीं बनी है.

बताया जा रहा है कि रूस की सेना युद्धाभ्यास में जुटी हुई है. अमेरिका भी तैयारियों में लगा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि रूसी सैनिकों  और अमेरिकी फौज के बीच यूक्रेन फंस गया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों से न घबराने की अपील की है. यह भी बताया जा रहा है कि यूक्रेन में इस वक्त दहशत का माहौल है क्योंकि रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच हुई बातचीत सार्थक नहीं रही. पुतिन और बाइडेन के बीच फोन पर करीब 62 मिनट तक बातचीत चली.

यूक्रेन को रूस ने तीन तरफ से घेरा हुआ है. पिछले कई दिनों से बताया जा रहा है कि एक लाख से ज्यादा रूसी सैनिक सीमा पर तैनात हैं. रूस हर दिन युद्धाभ्यास कर अपनी तैयारी को मजबूत कर रहा है.