Thursday , March 28 2024
Breaking News

भरथना पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च कर निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया

भरथना

पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च कर निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया।

गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी भरथना साधु राम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भरथना केएन पटेल व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा नगर भरथना में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत उन्होंने वोटर को आमंत्रण पत्र व मतदाता निर्देशिका प्रदान की और मतदान दिवस दिनांक 20 फरवरी 2022 दिन रविवार को मतदान अवश्य करने हेतु अनुरोध किया l इसके साथ उन्होंने कस्बा भरथना के मोहल्ला जवाहर रोड, आजाद रोड, गिरधारीपुरा, मंडी समिति रोड पर उत्तर प्रदेश पुलिस बल एवं गुजरात पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला और नगर में मुनादी कर निर्भीक होकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील कीl

 

इसके अलावा नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा नगर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत व पुराना भरथना में स्थित एक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा मोहल्ला पुराना भरथना में जागरूकता रैली निकाली गई इसके अतिरिक्त जयोत्री एकेडमी में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन कराया गयाl जिसमें विद्यालय के प्रबंधक नितिन पोरवाल एवं अन्य अध्यापकगण व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहेl इसके साथ साथ कन्या प्राथमिक विद्यालय पुराना भरथना की प्रधानाचार्य

संतोष कुमारी द्वारा भी विद्यालय परिसर में मतदाता  शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल एवं बूथ के बीएलओ श्याम सिंह अतुल कुमार शिवम गुप्ता पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया अरविंद सिंह रावत पवन पोरवाल आदि उपस्थित रहे।

फ़ोटो