Thursday , April 18 2024
Breaking News

IPL 2022 Auction: लखनऊ सुपरजायंट्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा कृष्णा गौतम, धोनी की वजह से हुआ 8.35 करोड़ का नुकसान

पिछले IPL सीजन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे कृष्णा गौतम को आईपीएल 2022 ऑक्शन  को बड़ा नुकसान हो गया. गौतम को महज 90 लाख रुपये में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा.

बता दें कृष्णप्पा गौतम  का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. पिछले सीजन में गौतम को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा था. गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे. गौतम  को पिछले सीजन में 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस ऑलराउंडर को भारी-भरकम रकम देकर अपना बनाया था

कृष्णप्पा गौतम ने आईपीएल में 24 मैच खेले हैं इस दौरान उनके खाते में 13 विकेट आए हैं. गौतम ने 14.30 की औसत से 186 रन बनाए हैं. गौतम का स्ट्राइक रेट 170 के करीब है. गौतम अबतक आईपीएल के तीन सीजन ही खेले हैं.

2021 सीजन में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला. मतलब पिछले तीन सीजन में गौतम ने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी में भी उनका कोई खास योगदान नहीं रहा है, क्योंकि उन्हें उस तरह के मौके ही नहीं मिले.

कृष्णप्पा गौतम ने टी20 में 67 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 48 विकेट हैं. उनका इकॉनमी रेट महज 7.39 रन प्रति ओवर है. टी20 में गौतम ने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. लखनऊ सुपरजायंट में उन्हें मैच खेलने के मौके मिल सकते हैं. चेन्नई ने उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया था.