Thursday , April 18 2024
Breaking News

जसवंतनगर। निजी विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन की

जसवंतनगर। निजी विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन की एक बैठक ब्राइटएंड पब्लिक स्कूल परिसर में आहूत की गई जिसमें एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि 6 फरवरी के बाद यदि स्कूल नहीं खोले गए तो हम सभी आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

इस संदर्भ में एसोसिएशन की बैठक में सदस्यों ने सरकार से एक बार पुणे उनके हितों के बारे में सोचने की सरकार से मांग की कथा चेतावनी भी दी सदस्यों का कहना था कि मुख्यमंत्री ने 6 फरवरी के बाद स्कूल खोलने की लेकर जो बात कही है उसकी हम सब लोग सराहना करते हैं लेकिन 6 फरवरी के बाद अगर स्कूल नहीं खोले गए तो हम सभी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे इसके अलावा चुनाव संपन्न कराने के लिए जो निजी विद्यालयों से वाहन मांगे गए हैं उनको नहीं देंगे सरकार को निजी विद्यालयों पर जो वाहनों की ई एम आई चल रही है उसकी कोरोना काल में लगे ब्याज पर छूट के बारे में विचार कर सरकार को छूट देना चाहिए इस दौरान राम जानकी विद्या मंदिर, शांति देवी इंटर कॉलेज , ब्राइटएंड पब्लिक स्कूल , मां देवी शारदा स्कूल धरबार, मदर प्राइड स्कूल धनुआ, एस डी कान्वेंट स्कूल, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, रामचंद्र पब्लिक मेमोरियल मलाजनी , मां सरस्वती स्कूल पंढरपुरा आदि के प्रबंधक बैठक में उपस्थित रहे।

फोटो- जसवंतनगर निजी स्कूल प्रबंधकों की बैठक में भाग लेते प्रबंधक।