इटावा शहर में जनसम्पर्क के दौरान नोरंगबाद में इटावा सदर के सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य का स्वागत करतीं नगर पालिका परिषद इटावा की चेयरमैन नौशाबा फुरकान
सर्वेश शाक्य ने कलक्ट्रेट पहुँचकर अधिवक्ताओं से भी सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की

*
इटावा शहर में जनसम्पर्क के दौरान नोरंगबाद में इटावा सदर के सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य का स्वागत करतीं नगर पालिका परिषद इटावा की चेयरमैन नौशाबा फुरकान व पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद इसके साथ ही कचहरी प्रांगण में अधिवक्ताओं से वोट मांगते हुए इटावा सदर के सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव व चेयरमैन फुरकान अहमद