सारी गाड़ के पास खाई में गिरा लोडर वाहन, चालक की मौत, हेल्पर हायर सेंटर रेफर

नौगांव :  उत्तरकाशी के नौगांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सारी गाड़ के समीप केवल गांव मोटर मार्ग पर एक वाहन (टिप्पर) खाई में गिर गया। इस दौरान हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि हेल्पर की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, वाहन (uk07cd 2679) सुबह नौगांव से रोड़ी ले कर गया था। वह वापसी में अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दौरान चालक आलोक रावत(24) पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह रावत निवासी सुनारा की घटना स्थल पर मौत हो गई है। घटना स्थल पर पहुंची डामटा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।

वहीं, तुनालका गांव निवासी सौरभ मैठाणी पुत्र विकास मैठाणी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। घटना से सुनारा गांव में शोक की लहर है।

थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत ने बताया कि टिप्पर में वाहन चालक और उसका हेल्पर ही सवार थे। चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेजा गया है।

Akash Yadav

आकाश यादव पिछले 9 सालों से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने हिन्दी दैनिक अखबार अमरेश दर्पण से पत्रकारिता की शुरुआत की, इसके उपरांत टीवी मीडिया के ओर रुख मोड लिया, सबसे पहले सुदर्शन न्यूज, नेशन लाइव, ओके इंडिया, साधना एमपी/सीजी और बतौर लखनऊ ब्यूरो खबरें अभी तक न्यूज चैनल में कार्य करने के साथ सद्मार्ग साक्षी दैनिक अखबार में सहायक संपादक और कर्मक्षेत्र टीवी में बतौर संपादक कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button