समाजवादी पार्टी नेता के खेत में मिला दलित युवती का शव, लापरवाही के चलते कोतवाल अखिलेश चंद्र को किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में समाजवादी पार्टी  के एक नेता के खेत में दलित युवती का शव मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सपा  सरकार के पूर्व मंत्री के बेटे पर युवती के अपहरण और हत्या का आरोप है. बीजेपी इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमलावर है.

उन्नाव मामले पर बीजेपी सांसद अशोक वाजपेई ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं का चरित्र रहा है और वह अपने रसूख और सांठगांठ के चलते इतने दिनों तक बचने की कोशिश जरूर करते रहे लेकिन पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई है

वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने कहा, ‘ श्री अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद , जब बेटी की मां आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे .  जाँचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे . ‘

घटना पर दुख जाहिर करते हुए बहुजन समाज पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा , ‘ उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति – दुःखद व गंभीर मामला है .

 

Related Articles

Back to top button