Thursday , March 28 2024
Breaking News

औरैया एसडीएम व सीओ ने पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ पैदल मार्च निकला

एसडीएम व सीओ ने पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ पैदल मार्च निकला

*फफूंद,औरैया।* विधानसभा चुनाव को देखते हुए संवेदनशील मतदान केंद्रों और इलाकों में पुलिस व अर्धसैनिक बल की संयुक्त टीम के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च किया। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
फफूंद थाना क्षेत्र में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील, सामान्य बूथों पर उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार व सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने पुलिस व अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसडीएम की ओर से मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने की अपील की गई। पुलिस और अर्धसैनिक बल ने फफूंद क्षेत्र में पड़ने वाले क्रिटिकल/वेनरेबल गांव में पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान टीम ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने को प्रेरित करते हुए कहा कि लोग बिना किसी जोर दबाव के विधानसभा चुनाव का हिस्सा बनें। किसी के लालच व दबाव में बिलकुल भी न आएं। यदि कोई भी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव मनाये या फिर लालच दे तो इसकी सूचना वे पुलिस को दें। लोग बिना डरे निर्भीक होकर मतदान करें। पुलिस व प्रशासन लोगों के सहयोग में हमेशा डटा हुआ है। एसडीएम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित करने व लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाये जाने के लिए मार्च किया जा रहा है। मार्च के दौरान लोगों को निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें कड़ी चेतावनी दी जा रही है।
रिपोर्ट…. मोहम्मद साजिद औरैया