Friday , July 26 2024
Breaking News

जिला पदाधिकारी वैशाली ने  विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित बालिका को दत्तक ग्रहण में दिया

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : जिला पदाधिकारी, वैशाली  के द्वारा विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान हाजीपुर में आवासित लगभग 18 महीने की एक  बालिका को दत्तक ग्रहण पूर्व पालक देख रेख (प्री एडॉप्सन फोस्टर केयर) में सौंपा गया। जिला बाल संरक्षण इकाई, वैशाली के द्वारा  संचालित  विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में छः माह पूर्व उक्त बालिका को बाल कल्याण समिति वैशाली के आदेश से आवासित किया गया था।
तत्पश्चात उसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के एडॉप्शन की साइट carings.wcd.gov.in  पर पंजीकृत करवा दिया गया। उसके माता-पिता की खोज करने के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशन करवाया गया था। कोई दावेदार उपस्थित नहीं होने के बाद उसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दत्तक ग्रहण मार्गदर्शिका 2022 के प्रावधानों के आलोक में समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर दत्तक ग्रहण हेतु प्रदान किया गया है।
पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर दिल्ली के की दम्पत्ति को पंजीकरण के लगभग 4 वर्ष  बाद उनकी बारी आने पर वेबसाइट के माध्यम से ईमेल पर सूचना दी गई।   उनके  द्वारा बालिका  को दत्तक ग्रहण में लेने हेतु सहमति दी गई, जिसके पश्चात आज दत्तक ग्रहण कमिटी की बैठक में दम्पति के द्वारा समर्पित प्रमाण पत्रों एवं दत्तक ग्रहण हेतु उनके अभिरुचि की जांच की गई और उन्हें दत्तक ग्रहण के लिए उपयुक्त पाया गया।
इसके बाद अब जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में कोर्ट ऑर्डर के लिए आवेदन किया जाएगा।  जिलाधिकारी द्वारा दत्तक ग्रहण आदेश जारी करने के पश्चात ही दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होगी । जिला पदाधिकारी ने बच्ची को उपहार भी प्रदान किए। 
इस अवसर पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली, बाल संरक्षण पदाधिकारी,  दत्तक ग्रहण संस्थान की समन्वयक तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।

जानिए दत्तकग्रहण के क्या नियम हैं-

कोई भी ऐसा दंपत्ति जिसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति सुदृढ़ हो बच्चा गोद लेने के लिए पात्र हो सकता है, यदि उन्होंने कम से कम दो वर्ष का स्थिर वैवाहिक जीवन व्यतीत किया हो तथा दत्तक ग्रहण हेतु दोनों की आपसी सहमती जरुरी है। अलग-अलग उम्र वाले दंपत्ति को अलग – अलग उम्र के बच्चे की पात्रता होती है। बच्चा गोद लेने के लिए केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाइट carings.wcd.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है । जांचोपरांत बच्चा गोद लेने के पात्र माता -पिता को बच्चा गोद दिया जाता है । एकल पुरूष अभिभावक को केवल लड़का गोद दिया जा सकता है जबकि एकल महिला अभिभावक लड़का एवं लड़की दोनों को गोद ले सकती है। दो संतान वाले दम्पत्ति सामान्य बालक के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र नहीं हैं। वे सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले बालकों को ही दत्तक ग्रहण कर सकते हैं। देश में किसी अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेना और देना कानूनी अपराध है । दत्तक ग्रहण के इच्छुक दम्पत्ति अविलंब केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाइट carings.wcd.gov.in पर पंजीकरण कराएं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

मृतक विक्की के परिजन से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को वैशाली जिले की पातेपुर नगर पंचायत के (वार्ड 6)खेसराही गांव मृतक के घर पहुंचे एवं मृतक के स्वजन से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। एवं घटना से सम्बंधित विस्तार से जानकारी ली।

गौरतलब होगा कि वैशाली जिले की पातेपुर नगर पंचायत के खेसराही गांव निवासी नंदलाल सिंह के 29 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार उर्फ विक्की कुमार की सड़क दुघर्टना में घायल होने के बाद इलाज के क्रम बीते मंगलवार(23 जुलाई 2024) को पटना के एम्स में मौत हो गई थी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालदेव राम, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, प्रदेश महासचिव पूर्व मुखिया ई.मनोज कुमार,अशर्फी सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव उमेश कुशवाहा,युवा नेता आलोक कुमार,नथुनी सिंह,पलटु सिंह,अविनाश गुप्ता,अशोक सिंह के साथ हीं मृतक के चाचा रामानंद सिंह, उमेश सिंह आदि के साथ ही भारी संख्या में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

पुलिस अधीक्षक वैशाली ने पातेपुर थाने का किया निरीक्षण,दिए कई  दिशा निर्देश


रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : पुलिस अधीक्षक वैशाली के द्वारा पातेपुर थाना का निरीक्षण किया गया। जिसमें एसपी द्वारा निम्नांकित दिशा निर्देश दिए गए।
01. थाना परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई रखेंगे ।
02. थाना के दैनिक कार्य हेतु नियमानुकूल आत्मनिर्भर फंड का उपयोग करेंगे।
03. थाना के सभी पंजी /अभिलेखों को अद्यतन स्थिति में रखेंगे ।
04. थाना के सभी पंजियों को डीसीआरबी शाखा से मिलान करने हेतु निर्देश दिया गया।
05. शराब तस्करी की सूचना संकलन कर शराब बिक्री पर अंकुश एवं शराब तस्करो / माफियाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे।
06. वाहन जांच में नियमित रूप से HHD डिवाइस से चालान काटेंगे एवं मद्यपान संबंधित मामले में ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेंगे।
07. थाना क्षेत्र के सभी दागियों को सत्यापित करेंगे एवं वर्तमान स्थिति से दागी पंजी को अद्यतन रखेंगे।
08. थाना भवन के चारों ओर चारदिवारी के साथ ही थाना परिसर में मरम्मती से संबंधित सभी कार्यों हेतु पत्राचार करने का निर्देश दिया गया।
09. महोदय द्वारा अनुसंधानकर्ता वार गंभीर कांडों की समीक्षा की गई साथ ही कांडों में गिरफ्तारी एवं तीव्रता से निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया।
10. CCTNS पर नियमित रूप से अधिक से अधिक संख्या में कांड दैनिकी की प्रविष्टि करेंगे।
11. सिरिस्ता कक्ष में सभी संचिकाओं एवं पंजीयों को तरतीब वार सजाकर रखने हेतु निर्देश दिया गया।
12. थाना का सरकारी लैंडलाइन नंबर का पूरे थाना क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
13. महिला हेल्प डेस्क के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु निर्देश दिया गया।
14. क्रिमिनल परेड पंजी का अवलोकन किया गया एवं महोदय द्वारा इसे अद्यतन रखने हेतु निर्देश दिया गया।
15. लंबित कांडों का निष्पादन स्पीडी ट्रायल के माध्यम से करने व कांडो के वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Uttar Pradesh : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का एलान, यहां पढ़ें पूरी डीटेल

  • आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान, अगस्त में आयोजित होगी परीक्षा
  • परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी, 23 से 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त को होगी लिखित परीक्षा
  • परीक्षा रद करने के बाद सीएम योगी के निर्देश पर 6 माह के अंदर पुनः परीक्षा आयोजित कराने के निर्णय पर हुआ अमल
  • अगस्त माह में जन्माष्टमी के त्योहार के कारण लिखित परीक्षा की तिथियों में दिया गया अंतराल
  • प्रतिदिन 2 पालियों में संपन्न कराई जाएगी परीक्षा, प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे सम्मिलित
  • परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को प्राप्त होगी परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा
  • परीक्षा में खलल डालने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी सरकार, अध्यादेश में किए गए हैं कड़े प्राविधान



लखनऊ । पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों में लगे लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार द्वारा हाल ही में निरस्त की गई पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा अब 23,24,25 अगस्त एवं 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। पेपर लीक के आरोपों के चलते छात्रों की मांग पर यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा निरस्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया था कि यह परीक्षा 6 माह के अंदर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के अनुसार पुनः आयोजित कराई जाए। प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा को एक निश्चित समय सीमा के अंतर्गत शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से आयोजित करने की प्रतिबद्धता के क्रम में यह कार्यकम घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराए जाने के संबंध में परीक्षा संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं, जिनमें परीक्षा की तैयारियों, परीक्षा केंद्रों के चयन, परीक्षार्थियों का सत्यापन, छ‌द्मनिरूपण रोके जाने आदि के लिए विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 19 जून 2024 को जारी किए गए है। यह परीक्षा इन सभी मानकों के अनुसार आयोजित की जा रही है।

प्रत्येक पाली में 5 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा निर्धारित तिथियों में आयोजित की जाएगी। जन्माष्टमी त्योहार के कारण परीक्षा में अंतराल दिया गया है। इन तिथियों को प्रतिदिन 2 पालियों में यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी तथा प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा प्राप्त होगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते है, जिसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां डाउनलोड करनी होगी तथा उसकी एक प्रति परीक्षा केंद्र के जनपद तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा के बाद अपने जनपद तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

पेपर लीक करने वालों पर कसेगा शिकंजा
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे प्रश्नपत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश-2024 एक जुलाई, 2024 को अधिसूचित किया गया है। इस अधिनियम में प्रावधान किया गया है कि इस अधिनियम के अंतर्गत परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल कराना, प्रश्न पत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना या प्रकट करने का षड्यंत्र करना आदि कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं, जो इस अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय है। ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा, दोनों ही हो सकती है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

सड़क दुर्घटना में घायल युवक के इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा SH-49 पर सोमवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया था। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जहां उसे आनन-फानन में पीएचसी पातेपुर में भर्ती कराया गया था।जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया था। वहीं उसके परिजनों ने पटना एम्स में भर्ती करवाया था। जहां उसका इलाज चल रहा था।

इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नगर पंचायत पातेपुर के वार्ड 6 निवासी नंदलाल सिंह के पुत्र विक्रम कुमार उर्फ विक्की कुमार के रूप में की गई हैं। वही मृतक के शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो रखा हैं। हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा था।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

आयुष्मान कार्ड बनाने में बड़ा छलांग लगाते हुए तीसरे पायदान पर पहुंचा वैशाली

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

हाजीपुर : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के प्रभावी मॉनिटरिंग से वैशाली जिला आयुष्मान कार्ड बनाने में पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। एक विशेष मुहिम के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। अभी तक 14098 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
इसके पहले आज सुबह में वैशाली आयुष्मान कार्ड निर्माण में दसवें स्थान पर था।

आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा सुबह 8:00 बजे, दिन में 1:00 बजे और शाम 7:00 बजे तीन बार विशेष समीक्षा बैठक की गई।इसका नतीजा यह हुआ कि वैशाली जिला एक दिन में ही 10 वें स्थान से तीसरें स्थान पर आ गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करने के उद्देश्य से चल रहे विशेष अभियान के मॉनिटरिंग जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं प्रतिदिन सुबह और शाम में की जा रही है।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि हमारा एकमात्र लक्ष्य शत प्रतिशत लाभुकों को इस योजना अंतर्गत कार्ड मुहैया कराना है।

इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु उन्होंने बीडीओ को भी कार्य का मॉनिटरिंग करने के लिए  निर्देशित किया है। बीडीओ के अधीनस्थ कर्मियों को भी इस कार्य में लगाया गया है।
लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी को भी लगाया गया है।
किसी को कार्ड बनाने में परेशानी न हो, इसके लिए सभी जन वितरण प्रणाली के केन्द्रों पर कार्यपालक सहायक ,आवास सहायक तथा विकास मित्रों को भी प्रतिनियुक्ति किया गया है ।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

पांच आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर मिली नौकरी

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा वर्षों से पड़े अनुकंपा पर नौकरी के मामले को त्वरित गति से निष्पादित करते हुए पांच आश्रितों को नौकरी की अनुशंसा कर दिया गया है।
जिला स्थापना शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक कुमार शर्मा, मोहम्मद परवेज आलम तथा ऋषि राज को निम्न वर्गीय लिपिक में नियुक्ति के अनुशंसा हुई है। इसके साथ ही मनोज कुमार और मोहम्मद छोटू को कार्यालय परिचारी में नियुक्ति की अनुशंसा की गई है।
विवेक कुमार शर्मा के पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश शर्मा जिला उद्योग केंद्र, हाजीपुर में निम्न वर्गीय लिपिक थे। मोहम्मद परवेज आलम के पिता स्वर्गीय डॉक्टर मोहम्मद अहसान जमील आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महनार में थे।
ऋषि राज के पिता स्वर्गीय जयराम राय अनुमंडल कृषि कार्यालय, हाजीपुर में चौकीदार के पद पर थे। मनोज कुमार के पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय, पातेपुर में कार्यरत थे। मोहम्मद छोटू के पिता मोहम्मद शेख माधो तिरहुत नहर प्रमंडल, गोरौल में खानसामा के पद पर थे।
इन सभी की मृत्यु अपने सेवा काल के दौरान हो गई थी।
जिला पदाधिकारी ने अनुकंपा समिति की बैठक करते हुए इनके आश्रितों को नौकरी के लिए अनुशंसा कर दिया है।
जिन आश्रितों को नौकरी मिली है, वे आज समाहरणालय में आकर जिला पदाधिकारी से मिलकर उनके प्रति बहुत आभार व्यक्त किया। उनके परिवार वालों ने कहा कि हमारे घर में  एक सदस्य को नौकरी मिल जाने से एक नई खुशी घर में आई है। इस नेक काम के लिए हम सभी डीएम सर के प्रति आभारी हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

सावन के पहली सोमवारी पर पातेपुर के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : वैशाली जिले के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जा रही हैं । जलाभिषेक पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ की जा रही हैं। सोमवार के सुबह से ही मंदिरों मे घंटें की गूंज और हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे लगने शुरू हो गए।

शहरी क्षेत्रों के अलावें ग्रामीण क्षेत्रों में भी सावन के पहली सोमवारी की धूम मची हुई हैं। हर ओर उत्साह और भक्ति का माहौल हैं।

वहीं दूसरी ओर वैशाली जिले के पातेपुर स्थित विभिन्न शिवालयों जैसे पातेपुर थाना परिसर स्थित चक्रवर्ती धाम आदि में भी भक्तों भी भीड़ सुबह से उमड़ रही हैं। मंदिर परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया हैं।

सभी अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से भी सजाया गया है तो कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा,गंभीर हालत में पटना रेफर

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : वैशाली जिले की पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा  SH-49 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

वही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पातेपुर थाने की पुलिस और डायल 112 को दी । वही सूचना मिलते ही डायल 112 और पातेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। और पातेपुर थाने की पुलिस घायल युवक को पीएचसी पातेपुर लाई।

जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान नगर पंचायत पातेपुर के वार्ड 6 निवासी नंदलाल सिंह के पुत्र विक्रम कुमार उर्फ विक्की कुमार के रूप में की गई हैं।

घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। हालांकि ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

जिला पदाधिकारी ने किया अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : आज जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने अनुमंडल कार्यालय, हाजीपुर का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने कार्यालय में बाहर से आए व्यक्तियों से पूछताछ की और यह जानना चाहा कि वे किस उद्देश्य से यहां आए हैं।

एक ने बताया कि वह अनुकंपा के आधार पर नौकरी के संबंध में जानकारी लेने आए हैं। तब जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को बुलवाकर उसे अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।

जिला पदाधिकारी ने एसडीम ऑफिस के साथ-साथ डीसीएलआर ऑफिस का भी निरीक्षण किया। कार्यालय की सभी पंजीयों को देखा गया। उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि वे सभी पंजीयों को  खुद अपने कार्यालय में मंगवा कर गहन निरीक्षण करें।उन्होंने रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रशाखा में सीसीटीवी इंस्टॉल किया जाए। अनुमंडल कार्यालय के द्वितीय तल पर अवस्थित वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।

वहां भी सभी पंजीयों और रिकॉर्ड को देखा गया और परियोजना प्रबंधक से जानकारी ली गई की पिछले वित्तीय वर्ष में कितने मामलों को निष्पादित किया गया है और निष्पादन के बाद फॉलो अप क्या है।निरीक्षण के समय एडीएम और एसडीएम उपस्थित थे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !