Friday , April 19 2024
Breaking News

इटावा ऑल इंडिया 44 वीं रैंक प्राप्त कर सीए बनने वाले निमाई अग्रवाल को अपने विद्यालय पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल में सम्मानित किया

*निमाईं हुए सम्मानित*
*इटावा:-* एक सादा कार्यक्रम में पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने हाल ही में ऑल इंडिया 44 वीं रैंक प्राप्त कर सीए बनने वाले निमाई अग्रवाल को अपने विद्यालय पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल में सम्मानित किया। इस अवसर पर निमाई अग्रवाल के पिता एडवोकेट विवेक अग्रवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विवेक अग्रवाल ने निमाई अग्रवाल की दिनचर्या और उनके तौर-तरीकों को बताया है जिसे पढ़कर वह सीए बने हैं। इसी अवसर पर निमाई अग्रवाल ने भी अपने जीवन के अनुभव को साझा किया और कहा कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा प्रबन्धक कैलाश चंद यादव की देखरेख में हुई और उनका बेस मजबूत हुआ। उसी आधार पर आज भी इस कामयाबी को हासिल कर पाए हैं। कैलाश चंद यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे या तो करके सीखते हैं या किसी के अनुभवों से सीखते हैं तो उनका हमेशा प्रयास रहता है कि वे छात्र छात्राओं के सामने ऐसे सफल व्यक्तित्व को लाते रहे जिनके जीवन शैली से एवं पढ़ने के तरीके से अपने जीवन को भी कामयाब कर सकें। इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने निमाई अग्रवाल को पटका एवं शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूरे विद्यालय परिवार ने भी सफलता प्राप्त करने पर उन्हें शुभकामनाएं दी।