Saturday , July 27 2024
Breaking News

इटावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्ण लाल जैन की मनाई गई 11 वीं पुण्य तिथि

आजादी के अपराजेय योद्धा थे कृष्ण लाल जैन
मनाई 11वीं पुण्यतिथि

इटावा। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के अपराजेय योद्धा एवं राजनीतिक हस्ती के तौर पर पहचाने वाले नाम वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व: कृष्ण लाल जैन की 11वीं पुण्यतिथि कोरोना एवं निर्वाचन प्रोटोकॉल का पालन करते हुये राजागंज स्थित कर्मवीर प्रेस पर शुक्रवार को मनाई गई। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं स्व: जैन के पौत्र आकाशदीप जैन बेटू द्रारा आयोजित कार्यक्रम में सेनानी परिजनों एवं प्रबुद्ध जनों ने उनके चित्र पर माला पहनाकर एवं पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद करते हुये कहा कहा स्व: कृष्ण लाल जैन इटावा के गौरव पुरूष के रूप में सदैव याद किये जायेंगे उनकी कुर्बानीयो को कभी भुलाया नही जा सकता वह जनपद के ईमानदार राजनैतिक हस्ती थे जिनका नाम जनपद ही नही प्रदेश एवं देश के सभी बड़े नेताओं की जुवान पर रहता था। उन्हें सभी राजनैतिक दल पक्ष-विपक्ष सदैव अपना आदर्श मानता रहा है वह एक युग पुरुष थे। उनके पौत्र एवं राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू ने कहा मुझे गर्व है कि में स्व: जैन का पौत्र हूं हमारे परिवार का भी आजादी के आंदोलन एवं जनपद की राजनीति में अहम योगदान रहा है। कार्यक्रम के दौरान व्यापारी नेता आलोक दीक्षित, कामिल कुरैशी, रजत जैन, अतिशय जैन, समशूल इस्लाम, सागर सोनी, सुभाष जैन स्वतंत्रता सेनानी वंशज निर्मल चन्द्र गुप्ता, योगेन्द्र दीक्षित, जयवीर सिंह यादव आदि ने सम्बोधित कर नमन किया।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !