Saturday , April 20 2024
Breaking News

कानपुर बुलडोजर अब गरीबों नही माफियाओं के घरो-महलो पर चलता है-महेश त्रिवेदी

बुलडोजर अब गरीबों नही माफियाओं के घरो-महलो पर चलता है-महेश त्रिवेदी

कानपुर।प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास कार्यों की नई इबारत लिखी है।जितनी योजनाएं बनी उसके केन्द्र में गरीब वर्ग रहा।यही कारण हे कि आज गरीब खुशहाल है।उसके पास अन्न है,बिजली,गैस चूल्हा व पक्का मकान है।सरकार का बुलडोजर अब किसी गरीब के घर पर नही माफियाओं के घरो पर चलता है।उक्त बाते भाजपा किदवई नगर विधानसभा से प्रत्याशी महेश चन्द्र त्रिवेदी ने अपने जनसंपर्क के दौरान कही।


उन्होंने बुधवार को गोबिन्द नगर, सिन्धी धर्मशाला, गौशाला, बर्रा एवं किदवई नगर में घर -घर जाकर लोगो से भाजपा को वोट देने की बात कही।त्रिवेदी जहां- जहाँ पहुंचे क्षेत्रीय नागरिकों ने उनका फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया।महिलाओं ने उनका टीका कर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया तो युवाओं ने उनके साथ सैल्फी ली।प्रत्याशी महेश त्रिवेदी गोबिन्द नगर क्षेत्र मे जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं से हंसी ठिठौली भी करते रहे अपने आगे चल रही कार्यकर्ता सरिता की उन्होंने पीछे से जब चुटिया धीरे से खिची और बहनजी कहकर तेज चलने को कहा तो साथ मे चल रहे भाजपाई जोर से हंस दिए।जनसंपर्क के दौरान अपने इस जबर्दस्त स्वागत व समर्थन से अभिभूत महेश ने विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला और कहा कि विपक्ष की सरकारों मे केवल भ्रष्टाचार, अनाचार व अत्याचार ही होता था ।योजनाएं व नीतियां बनती पर वह गरीब तक पहुचने से पहले ही उनका बंदरबांट हो जाता ।गरीब इन सरकारों मे केवल अपने को ठगा सा महसूस करता रहा।भाजपा कि केन्द्र की सरकार हो या प्रदेश की दोनो प.दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय पर चलते हुए समाज के अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए ही योजनाओं व नीतियों का केवल निर्माण ही नही किया बल्कि उन्हें उन तक पहुचाया भी। जिनके लिए कभी पक्का मकान, गैस चूल्हा, बिजली,राशन व शौचालय केवल सपना भर थे उन्हें हकीकत में बदलने का काम इस प्रदेश की योगी सरकार ने किया।अब भूमाफियाओं के मकानों पर बुलडोजर चलाकर उक्त जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बनाए जा रहे है।
जनसंपर्क मे प्रकाश वीर आर्य,राजेश श्रीवास्तव, सुनील नारंग, अमित मल्होत्रा, सरदार हरप्रीत सिंह स्वीटी,शम्मी भल्ला, रोहन कपूर, डा.सन्तोष अरोडा,हरी सिंह, रणविजय सिंह, चरणजीत ओबेराय, जसपाल, राजीव अवस्थी, अर्चना पांडेय आदि साथ रहे।