Saturday , April 27 2024
Breaking News

Balochistan हमले पर पाक पीएम ने थपथपाई सुरक्षा बलों की पीठ कहा-“सलाम करते हैं जिन्होंने आतंकवादी…”

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में  अलगाववादी विद्रोहियों ने सेना को निशाना बनाकर हमला किया है. विद्रोहियों ने दो सैन्य ठिकानों  पर हमला किया है.  जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी भी मारे गए हैं.

इस हमले पर बात करते हुए आज इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस  ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया है कि हमले से पहले आतंकवादियों ने अफगानिस्तान  और भारत  में उनके आकाओं के बीच बातचीत की थी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने  एक बयान में कहा कि हम अपने बहादुर सुरक्षा बलों को सलाम करते हैं जिन्होंने आतंकवादी हमलों को नाकाम कर दिया. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLF) के विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

पाकिस्तान के सैनिकों ने दावा किया है कि अलगाववादी विद्रोहियों को हमले में विफल कर दिया गया है. आईएसपीआर ने कहा कि हमने इस हमले की खुफिया एजेंसियों से जांच करवाई जिससे पता चला कि हमला करने वाले आतंकवादियों का अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बैठे उनके हैंडलर्स से लगातार बातचीत हो रही थी.