Friday , April 19 2024
Breaking News

औरैया,बसंत पंचमी पर्व के पावन अवसर पर वीणावादिनी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

औरैया,बसंत पंचमी पर्व के पावन अवसर पर वीणावादिनी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

औरैया,एक विचित्र पहल सेवा समितिऔरैया की महिला शाखा तुलसी द्वारा बसंत पंचमी पर्व के पावन अवसर पर आज दिनांक 5 फरवरी 2022 दिन शनिवार प्रातः 11 बजे महिला शाखा तुलसी की सदस्यों ने पीले वस्त्रों को धारण कर क्रॉनिक एकैडमी, औरैया में विद्या की देवी मां सरस्वती जी की पूजा- अर्चना के साथ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, आयोजन में महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई ने बताया कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है, बसंत पंचमी मां सरस्वती की आराधना का पर्व है, इस दिन से ही बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है, जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा की प्रभारी बबिता ने बताया कि मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन ही देवी सरस्वती का जन्म हुआ था, मां सरस्वती ज्ञान और शांति की प्रतीक हैं, विद्या व बुद्धि प्रदान करने वाली देवी है, संगीत की उत्पत्ति के कारण मां सरस्वती संगीत की देवी भी मानी जाती है, पुराणों के अनुसार श्री कृष्ण जी ने सरस्वती मां से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया था कि बसंत पंचमी के दिन तुम्हारी भी आराधना की जाएगी और तभी से इस वरदान के फल स्वरुप भारत देश में बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती जी की विधि विधान से पूजा होने लगी, इनकी समृद्धि और स्वरूप का वैभव अद्भुत और निराला हैं। अध्यात्म से ओतप्रोत यह पर्व अपार आनंद की अनुभूति भी कराता है, आज के दिन से शादी-विवाह, शुभ व मांगलिक कार्य विधि विधान से प्रारंभ हो जाते है। जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी की प्रभारी मीरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, उमा गहोई, गुड्डन गुप्ता, सुमन पोरवाल, कुमकुम वर्मा, आशा विश्नोई, गोल्डी पोरवाल, मीरा विश्नोई, संगीता भदौरिया, एकता गुप्ता, अनीता पोरवाल, सुमन गुप्ता, आराधना नागर, प्रीति पोरवाल, क्रॉनिक एकेडमी के प्रबंधक कपिल गुप्ता, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, मनीष पुरवार (हीरु), आनन्द गुप्ता (डाबर), मनोज पुरवार, अनुराग गुप्ता, रमेश प्रजापति, यश गुप्ता एकेडमी में अध्ययनरत छात्राएं आदि आधा सैकड़ा सदस्य मौजूद रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता औरैया