Saturday , March 25 2023
Breaking News

इटावा*नगर पालिका परिषद में पिंक बूथ पर बनाया गया सेल्फी पॉइन्ट सूना पड़ा, जनता में रोष*

*नगर पालिका परिषद में पिंक बूथ पर बनाया गया सेल्फी पॉइन्ट सूना पड़ा, जनता में रोष*

इटावा। एक तरफ जहाँ सरकार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर भरपूर प्रयास कर रही है वहीं जनता के लिये ही बनाये गये पिंक बूथ पर बने सेल्फी पॉइन्ट पर जनता ही सेल्फी नही ले पा रही।
पुलिस कर्मियों ने जनता को मोबाइल के साथ सेल्फी पॉइन्ट पर जाने से रोक दिया है। एक नगर पालिका कर्मी ने कहा कि, जब कोई यहाँ सेल्फी पॉइंट पर फोटो ही नही ले सकता तो फिर वेवजह ही सेल्फी पॉइन्ट की सजावट पर खर्चा ही क्यों किया गया है।