Thursday , March 23 2023
Breaking News

इटावा:-* इकदिल थाना क्षेत्र के शेखुपुर जाखौली के ग्रामीणों ने किया मतदान का विरोध

*इटावा:-* इकदिल थाना क्षेत्र के शेखुपुर जाखौली के ग्रामीणों ने किया मतदान का विरोध

मतदान केंद्र पर पसरा सन्नाटा

इकदिल को ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर किया विरोध

क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि वो लंबे समय से इकदिल को ब्लॉक बनाने की मांग कर रहे है लेकिन अभी तक मांग नही मानी गई, उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को मानने और इकदिल को ब्लॉक बनाने का आश्वासन मिलता है तो वो मतदान करने के लिये तैयार है।