इटावा भरथना युवक मंगल दल असफपुर के पदाधिकारियों ने पुलवामा अटैक के शहीदों को दीप प्रज्जवलित कर  श्रद्धांजलि दी।

भरथना

युवक मंगल दल असफपुर के पदाधिकारियों ने

पुलवामा अटैक के शहीदों को दीप प्रज्जवलित कर  श्रद्धांजलि दी।

भरथना विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत  ग्राम पीपरीपुर में युवक मंगल दल असफपुर अध्यक्ष आशीष कुमार एवं कोषाध्यक्ष पवन कुमार की पूरी टीम ने बीती 14 फरवरी 2019 में पुलवामा अटैक में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के चित्र के सम्मुख पुष्प चढ़ाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की

अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद से प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को वीर शहीदों की याद में ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है और ग्रामीणों से अनुरोध किया अपने-अपने घर पर शहीदों के लिए एक दिया जरूर जलाएं

इस दौरान अध्यक्ष आशीष कुमार कोषाध्यक्ष पवन  मंत्री जितेन कुमार सदस्य , दीपक कुमार , सचिन दुबे, शिवरतन , काजू , सदानंद , विष्णु, राजा अन्य टीम सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button