Saturday , September 14 2024
Breaking News

एसयूवी लेने का बना रहे हैं मन तो रेनो डस्टर और टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियां आपके लिए हैं बेस्ट

एसयूवी लेने का मन है लेकिन बजट की वजह से प्लान नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी ली जाए.आज हम आपको यहां कुछ ऐसी SUV के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. इसमें फोर्ड की ईको स्पोर्ट, रेनो डस्टर और टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

MAHINDRA TUV 300 T4
यह महिंद्रा की 2016 मॉडल की डीजल एसयूवी है और 7 सीटर है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 73923 किलोमीटर तक चल चुकी है.

TOYOTA INNOVA 2.5 G 7 STR BS IV
यह टोयोटा की 2012 मॉडल की डीजल गाड़ी है और 7 सीटर है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 138000 किलोमीटर तक चल चुकी है.

RENAULT DUSTER 110 PS RXZ
यह रेनो की 2013 मॉडल की डीजल गाड़ी है और 5 सीटर है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 80000 किलोमीटर तक चल चुकी है.

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !