औरैया,बिना सूचना के उखाड़ा रेलवे ट्रैक ,दो घण्टे लगा रहा जाम*

*औरैया,बिना सूचना के उखाड़ा रेलवे ट्रैक ,दो घण्टे लगा रहा जाम*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी पूर्वी क्रासिंग पर हावड़ा दिल्ली रेल ट्रैक मरम्मत के बाद शुक्रवार को डीएफसी ट्रैक उखाडे जाने से दो घण्टे जाम लगा रहा, जिसकी पहले से कोई सूचना न होने से सुबह दस बजे को ट्रैक को उखाड़ दिया जिससे दोपहर 12 बजे के बाद तक लंबा जाम लगा रहा, जाम में बीएसएफ जवानों की बस भी फंसी रही, वही ट्रैक मरम्मत मे लगे कर्मचारी इसे रूटीन मरम्मत बता रहे है जब कि डीएफसी ट्रैक चालू हुए आठ माह मे यह फाटक पर पहली मरम्मत बताई जा रही है इस सम्बंध मे नयू कंचौसी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नवाना वांचे का कहना है कि क्रासिंग पर भारी वाहनों के निकलने से ट्रैक मे लोच आने की जानकारी इंजीनियरो ने दी है जिसे ठीक किया जा रहा है, जिससे जाम लगा रहा है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button