Wednesday , January 15 2025
Breaking News

औरैया,शिव पार्वती व नन्दी महाराज की मूर्ति के साथ नगर परिक्रमा हुई।

*औरैया,शिव पार्वती व नन्दी महाराज की मूर्ति के साथ नगर परिक्रमा हुई।*

*फफूंद,औरैया।* नगर के मोहल्ला केशरवानी में स्थित रामेश्वर धाम मन्दिर में मूर्ति स्थापना को लेकर शिव पार्वती व नन्दी महाराज की मूर्ती के साथ यात्रा निकाली गई। इसी के साथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। रविवार को अनुष्ठान शुरू होने से पूर्व मंदिर से शिव पार्वती व नन्दी महाराज की यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व मंदिर में ध्वज पूजन किया गया। आयोजन समिति द्वारा झंडा पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ कराया। यात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा चल रहा था तथा उसके बाद रथों पर शिव पार्वती व नन्दी की मूर्ति एवम धार्मिक गीतों से वातावरण भक्ति मय बना हुआ था। बड़ी संख्या में महिलाये पुरूष व नवयुवक ने चल रहे थे। यात्रा नगर चमनगंज तिराहे पर पहुचने पर समाज सेवी आशीष पोरवाल,विनोद प्रकाश पोरवाल व हीरा पोरवाल,राजू सोनी व मनू मिश्रा ने पानी व बूंदी का वितरण कराया तथा पुष्प वर्षा भी की। नगर के प्रमुख मन्दिरो से होती हुई। वापस मंदिर पर पहुंची, जहां आयोजकों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा के बाद आचार्य के निर्देशन में विद्वानों की टीम ने मूर्तियों की स्थापना को लेकर अनुष्ठान को शुरू कराया। तथा मूर्ति स्थापित कराई। कार्यक्रम आयोजक प्रकाश केशरवानी व महेश केशरवानी सहित नगर के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *