Tuesday , September 10 2024
Breaking News

कुशीनगर हादसे पर CM योगी सहित कई नेताओं ने जताया शोक, विवाह की रस्मे करते वक्त कुएं में गिरी थी 13 महिलाएं

उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर के नौरंगिया टोला  गांव में  रात करीब 10 बजे महिलाएं और लड़कियां कुएं के ऊपर लगे लोहे के जाल पर बैठकर विवाह संबंधी एक रस्म कर रही थीं.

इसी दौरान जाल टूट गया और उस पर बैठे सभी लोग कुएं में जा गिरे. इस हादसे में 13 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गईं. इस हादसे पर राज्य के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा- “जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.”

उन्होंने लिखा- “कुशीनगर जिले में शादी की हल्दी की रस्म के दौरान हुए हादसे का दुखद समाचार सुनकर मन व्यथित है. इस हृदय विदारक घटना ने मन को झकझोर दिया है. मांगलिक कार्यक्रम में महिलाओं की मृत्यु उनके परिवारों के लिये ही नहीं पूरे प्रदेश के लिये दुखद है.”

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !