जानिए आखिर कौन हैं इंदौर का ये लड़का जिसे Google ने दिए 232 खामियां निकालने के 65 करोड़ रुपये

भारत का एक और इंजीनियर इन दिनों खूब सुर्खियों में है .गूगल से 65 करोड़ रुपये का इनाम मिलना है. इनाम की वजह और रोमांचित करने वाली है. दरअसल, इंदौर के टेक्निकल एक्सपर्ट अमन पांडे ने गूगल के एंड्रॉयड में 232 खामियां निकालीं.
अमन पांडे साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर और Bugsmirror के फाउंडर और CEO हैं. वह 2019 से गूगल की कमियों को तलाश रहे हैं और उन्हं रिपोर्ट कर रहे हैं. वह अब तक 280 से ज्यादा वैलिड कमियों की पहचान कर चुके हैं.
गूगल ने अमन पांडे को पिछले साल यानी 2021 में अपने वल्नेरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत टॉप रिसर्चर (Top Researcher) घोषित करते हुए 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया है. उन्होंने 2021 में एंड्रॉयड (Android) में 232 कमियां निकाली थीं.
उन्होंने NIT भोपाल (Bhopal) से बीटेक में ग्रेजुएशन की थी. वह मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, Java, सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट को डेवलप करने में एक्सपर्ट हैं. वह करीब 4 साल से सिक्योरिटी रिसर्च पर काम कर रहे हैं.