Tuesday , September 17 2024
Breaking News

लंदन में एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए Aly Goni और Jasmin Bhasin, देखें कपल की तस्वीर

जैस्मीन भसीन और अली गोनी  के ब्रेकअप की खबरों को हाल ही में इस तरह हवा मिलने लगी थी कि हर कोई इसे सच मानकर निराश होने लगा था।

दोनों के बारे में कहा जा रहा थे कि उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए है। इनका लंदन जाने के पीछे एक खास मकसद भी है, तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो मकसद क्या है? दरअसल ये दोनों ही कपल किसी प्रोफेशनल काम को लेकर नहीं बल्कि अली गोनी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने गए हैं।

बिग बॉस 14 के बाद से ही ये कपल कपल काफी चर्चाओं में आ गया था। क्योंकि जिस तरह अली ने अपने प्यार का इजहार पूरी दुनिया के सामने जैस्मिन से किया था। उसे देखने के बाद हर तरफ इनकी ही बातें होने लगी थी।

लंदन में ये दोनों अपना क्वालिटी टाइम एक साथ बिताएंगे। वैसे आपको बता दें कि ये दोंनो पहले से ही एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे और बिग बॉस 14 के दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी।

वैसे लोगों के बीच इनकी शादी के लेकर भी काफी चर्चाएं होती रहती है। वहीं कुछ फैंस भी ये चाहते है कि, ये दोनों जल्द से जल्द शादी कर लें। जैस्मिन और अली ने भी शादी से इनकार नहीं किया है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !