Thursday , November 21 2024
Breaking News

अब घर बैठे आधार कार्ड से लिंक करें नया मोबाइल नंबर, बस फॉलो करने होंगे ये सिंपल स्टेप्स

मॉडल जमाने में आधार कार्ड की वैधता लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके बिना बैंकिंग व सरकारी योजनाओं से संबंधित काम बीच में ही लटक जाते हैं। आधार कार्ड धारक अपना मोबाइल नंबर बदलते रहते हैं वो अपडेट नहीं तो इससे भी दिकक्तें आती हैं।

इसलिए जो मोबाइल नंबर आप चला रहे हैं और वह आधार पर अपडेट नहीं, जरूर कर लें।  अब घर बैठकर लैपटॉप से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको पूरा प्रोसेस समझना होगा।

यूं अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर

आधार में अपडेट के लिए सबसे पहले https://ask.uidai.gov.in/ पर विजिट करें।

अब मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करें।

यहां आपसे कुछ डीटेल्स मांगी जाएंगी जिसे आपको भरना पड़ेगा।

पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक कर दें।

अब आपके फोन पर पर ओटीपी (OTP) आएगा।

इस OTP भरकर सबमिट OTP पर क्लिक कर दें।

नेक्ट्स पेज पर जाकर पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप मांगा जाएगा यहां आपको सारी डिटेल्स भरनी है।

मोबाइल पर जो OTP आया है, उसे भरें और वेरिफाई करें।

भरी गई डीटेल्स को रिव्यू कर लें और अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन दिखेगा।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *