*औरैया,बस की स्टेरिंग फेल जवानों की जान पर बनी*
*औरैया चुनाव में ड्यूटी पर आ रहे थे सुरक्षाकर्मी , जवानों ने कूदकर जान बचाई*
*औरैया।* चुनाव ड्यूटी में सुरक्षाकर्मियों को लेकर झांसी जा रही बस का स्टेरिंग गुरुवार की रात फेल हो गया। स्टेरिंग फेल होने के कारण बस गड्ढे में गिर गई। वही जवानों ने अपनी जान को कूदकर बचाई। गनीमत रही कि किसी जवान को चोट नहीं आई। वहीं सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और सभी को सुरक्षित बचाया।
औरैया तृतीय चरण में 20 फरवरी को चुनाव होना है। शाहजहांपुर से पुलिस फोर्स बस से झांसी जा रही थी। जैसे ही बस शेरगढ़ घाट यमुना पुल औरैया में देवकली पुलिस चौकी के समीप गुरुवार की रात पहुंची, उसी समय अचानक बस का स्टेरिंग फेल हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। तथा बस के अंदर जवानों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसी बीच जवानों ने वस से कूदकर अपनी जान बचाई। बस एक विद्युत पोल से टकराते हुए पेड़ से जा टकराई। फिलहाल सभी जवान सुरक्षित बाहर आ गए। कोई भी चोटहिल अथवा घायल नहीं हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची जिले की पुलिस ने सभी जवानों को उनकी जगह पर सुरक्षित पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी जवान को चोट नहीं आई है। हादसा टल गया है। यदि बस पलट जाती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। फिलहाल हादसा टल गया। जिस पर अधिकारियों एवं जवानों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद