आईटीबीपी की मिर्थी बटालियन में करोड़ों का घोटाला, CBI ने छह अफसरों पर दर्ज किया मुकदमा

देहरादून:उत्तराखंड में आईटीबीपी की पिथौरागढ़ स्थित मिर्थी बटालियन में सामान की ढुलाई में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। रसद और अन्य सामान को लाने ले जाने में पौने दो करोड़ का घोटाला सामने आया है। सीबीआई ने दो मुकदमों में छह अधिकारियों और कांट्रेक्टरों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2017 से लेकर 2021 के बीच अलग-अलग अधिकारियों के कार्यकाल में घोटाले हुए हैं। एक मुकदमा 22 लाख और दूसरा एक करोड़ से संबंधित है।

Akash Yadav

आकाश यादव पिछले 9 सालों से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने हिन्दी दैनिक अखबार अमरेश दर्पण से पत्रकारिता की शुरुआत की, इसके उपरांत टीवी मीडिया के ओर रुख मोड लिया, सबसे पहले सुदर्शन न्यूज, नेशन लाइव, ओके इंडिया, साधना एमपी/सीजी और बतौर लखनऊ ब्यूरो खबरें अभी तक न्यूज चैनल में कार्य करने के साथ सद्मार्ग साक्षी दैनिक अखबार में सहायक संपादक और कर्मक्षेत्र टीवी में बतौर संपादक कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button