अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया प्रेरणा दिवस, शहीद हरिश्चंद्र अग्रवाल को दी गई श्रद्धांजलि

रजत मल्होत्रा, चंदौसी
चंदौसी: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से रविवार को प्रेरणा दिवस बड़े ही भावुक और सम्मानजनक माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका बलिदान व्यापारी हितों की रक्षा के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।
शहीद हरिश्चंद्र अग्रवाल को किया गया स्मरण
प्रेरणा दिवस के अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान संगठन मंत्री प्रेम ग्रोवर ने कहा कि, “हमें शहीद हरिश्चंद्र अग्रवाल के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। आज व्यापारी वर्ग जिस शांति और सुविधा से व्यापार कर रहा है, वह व्यापार मंडल की 45 वर्षों की तपस्या और संघर्ष का परिणाम है।”
बलिदान दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी ने प्रेरणा दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को साझा करते हुए बताया कि, “26 मई 1979 को सर्वे छापों के दौरान लखनऊ के अमीनाबाद में पुलिस की गोलीबारी में व्यापार मंडल के तत्कालीन पदाधिकारी हरिश्चंद्र अग्रवाल शहीद हो गए थे। वे व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ डटकर खड़े हुए थे और उनका बलिदान व्यापारी समाज के संघर्ष की एक मिसाल बन गया।”
उन्होंने आगे कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एकमात्र ऐसा संगठन है जो पूरे देश के व्यापारियों की समस्याओं और अधिकारों को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाता है। वर्तमान में संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में निरंतर व्यापारी हितों के लिए कार्य कर रहा है।
महिला शक्ति को मिला सम्मान
प्रेरणा दिवस के मौके पर महिला शक्ति को भी सम्मानित किया गया। संगीता भार्गव को संभल जनपद की संघर्षशील महिला घोषित किया गया और उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा संगठन के 14 पदाधिकारियों को व्यापार मंडल के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर भी सम्मानित किया गया।
आशुतोष मिश्रा को दी गई श्रद्धांजलि
सभा के अंत में चंदौसी के युवा नेता और 15 वर्षों तक संभल के जिला अध्यक्ष रहे स्वर्गीय आशुतोष मिश्रा को भी 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उनकी संगठन के प्रति निष्ठा और सेवा भावना को याद करते हुए सभी की आंखें नम हो गईं।
बैठक की अध्यक्षता और प्रमुख उपस्थितगण
सभा की अध्यक्षता अनुराग भार्गव ने की, जबकि संचालन संगठन मंत्री प्रेम ग्रोवर ने किया। इस दौरान युवा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. परितोष मिश्रा का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रमुख उपस्थितगणों में प्रदेश संगठन मंत्री प्रेम ग्रोवर, युवा प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी,रमेश ग्रेवाल, प्रमोद अग्रवाल, अनुज वार्ष्णेय, उमेश चंद्र वार्ष्णेय, वसीम अख्तर, महिला प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष डॉली शर्मा, जि ला अध्यक्ष रेखा रस्तोगी, चिंटू शर्मा, सुशील अग्रवाल, प्रभात कृष्णा, जयशंकर दुबे, बहजोई नगर अध्यक्ष दीपक वार्ष्णेय, गिरीश कुमार, त्रिलोक वार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष अशरफ हुसैन, नगर अध्यक्ष मोहम्मद नाजिम सैफी, विधानसभा अध्यक्ष हाजी एहतेशाम अहमद, संगीता भार्गव, परितोष मिश्रा, विकास मिश्रा सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
!