135 ग्रामों में गूंज रहा “विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025”, किसानों को मिल रही नवाचार खेती की सीख


रिपोर्ट: श्रवण कुमार यादव, बाराबंकी

बाराबंकी:प्री-खरीफ सीजन 2025 के अंतर्गत जिले में चलाया जा रहा “विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025” अब अपने पूरे जोर पर है। जिले के 135 ग्रामों को कवर करने वाले इस व्यापक अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक, परंपरागत और प्राकृतिक खेती की तकनीकों से अवगत कराना है, ताकि वे खेती के हर पहलू में आत्मनिर्भर बन सकें और अधिक उत्पादन के साथ अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।

नवें दिन 9 ग्रामों में हुईं जागरूकता गोष्ठियां
अभियान के नवें दिन 09 ग्रामों में एक साथ जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया। ये ग्राम रहे—विकास खंड हरख के बरायन, देवा के इस्माइलपुर व मलूकपुर, बंकी के फतेहसराय, मोहिउद्दीनपुर व दरहरा, पूरेडलई के करौनी व डालमऊ, तथा सिरौलीगौसपुर के बीरापुर। इन स्थानों पर किसानों की भारी भागीदारी देखने को मिली।

कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने दिया प्रशिक्षण
जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित तीन विशिष्ट तकनीकी टीमें इन गोष्ठियों में शामिल हुईं। टीमों ने किसानों को निम्नलिखित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया:
खरीफ फसल की तैयारी हेतु उपाय
मृदा परीक्षण आधारित उर्वरक प्रबंधन
बीज और भूमि शोधन की वैज्ञानिक विधियां
कीटनाशकों का संतुलित प्रयोग
एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM)
मिलेट्स (मोटा अनाज) उत्पादन और बाज़ारीकरण
सरकारी कृषि योजनाओं की जानकारी व लाभ

सीधे संवाद से हल हुई किसानों की शंकाएं
प्रत्येक ग्राम में आयोजित कार्यक्रमों में 300 से 400 किसानों की भागीदारी दर्ज की गई। किसानों ने कृषि विशेषज्ञों से सीधे सवाल-जवाब के माध्यम से अपनी समस्याओं के समाधान पाए। यह संवाद प्रक्रिया किसानों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हुई।

अगले चरण की तैयारियां पूर्ण
जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि 7 जून 2025 को विकास खंड निंदूरा, फतेहपुर, सिरौलीगौसपुर और बनीकोडर के 09 ग्रामों में जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

कृषि निवेश मेले होंगे आकर्षण का केंद्र
अगामी कार्यक्रमों में दो प्रमुख कृषि निवेश मेलों का आयोजन भी प्रस्तावित है:
ग्राम मऊ, विकास खंड बनीकोडर में आयोजित मेले में मुख्य अतिथि होंगे श्री सतीश चन्द्र शर्मा, राज्य मंत्री (खाद्य एवं रसद), उत्तर प्रदेश सरकार। यह मेला “कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण योजना” के तहत होगा।
वहीं, विकास खंड सूरतगंज के ग्राम पतौंजा में भी मेला आयोजित होगा, जिसमें कुर्सी विधायक श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा शामिल होंगे।

12 जून तक चलेगा अभियान
“विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025” 12 जून 2025 तक जिले की 135 न्याय पंचायतों के चयनित ग्रामों में चलाया जाएगा। इस दौरान किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं की जानकारी, बीज वितरण, और नवाचार आधारित खेती के प्रदर्शन भी किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button