जंगीपुर-बिरनो पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात लुटेरे घायलावस्था में गिरफ्तार, तमंचा और चांदी की धातु बरामद

Report By: आसिफ अंसारी
गाज़ीपुर : जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार सुबह जंगीपुर और बिरनो थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से दो देसी तमंचे, दो जिंदा कारतूस और चांदी की धातु बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, जंगीपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मदारपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक बिना हेलमेट के मोहम्मदपुर की ओर से आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे मुड़कर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने तुरंत उनका पीछा शुरू किया और कंट्रोल रूम को सूचित किया।
सूचना मिलते ही बिरनो थानाध्यक्ष भी अपनी टीम के साथ सक्रिय हो गए और बघोल पुलिया के पास बदमाशों की घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल अवस्था में पकड़े गए बदमाशों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राजा चौहान पुत्र हरिद्वार चौहान, निवासी ग्राम छपरी थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर और शिवम उर्फ परमहंस चौहान पुत्र रविंद्र चौहान, निवासी ग्राम चैनपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ के रूप में हुई है। दोनों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
राजा चौहान पर दुल्लहपुर थाना में 5, बहरियाबाद, बिरनो और जंगीपुर थाने में 1-1 और मऊ जिले के सरायलखंसी थाना में 2 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं शिवम उर्फ परमहंस पर गाजीपुर कोतवाली में 2, जंगीपुर थाना में 2, रानीपुर थाना (मऊ) में 3 और सरायलखंसी थाना (मऊ) में भी 3 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने इनके पास से दो देसी तमंचे, दो जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और चांदी की धातु बरामद की है। फिलहाल पुलिस फरार तीसरे बदमाश की तलाश में जुट गई है और पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस पूरी कार्रवाई में जंगीपुर और बिरनो थाने की पुलिस टीम के साथ-साथ गाजीपुर स्वाट टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस सफल कार्रवाई के लिए पूरी टीम की सराहना की गई है।