एक पेड़ मां के नाम महा वृक्षारोपण अभियान-2025 का भव्य शुभारंभ

Report By: आसिफ अंसारी
गाजीपुर:पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किए गए राज्य स्तरीय अभियान “एक पेड़ मां के नाम” महा वृक्षारोपण अभियान-2025 का भव्य शुभारंभ दिनांक 9 जुलाई 2025 को गाजीपुर जनपद के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम, ग्राम यूसुफपुर (खड़बा), मनिहारी में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश जायसवाल एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह (वरिष्ठ समाजसेवी) के तत्वावधान में भव्य रूप में किया गया। यह आयोजन एक महापर्व की भांति सम्पन्न हुआ, जिसमें क्षेत्रवासियों की बड़ी सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार मौर्य (उपायुक्त उद्योग, गाजीपुर) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश कुमार एवं विवेक कुमार वर्मा (सहायक प्रबंधक, उद्योग विभाग) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रवीण मौर्य ने आम के पौधे का रोपण कर इस महाअभियान का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा:
पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि 2025-26 तक प्रदेश में 37 करोड़ वृक्षों का रोपण किया जाए, जिसमें गाजीपुर जनपद में 41.14 लाख वृक्षों का लक्ष्य निर्धारित है। हमें वृक्षों को केवल लगाना नहीं है, बल्कि उनकी सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी भी निभानी है।
उद्योग विभाग, गाजीपुर के माध्यम से इस महाअभियान के तहत 7000 पौधे वन विभाग, फिरोजपुर रेंज से प्राप्त कराए गए हैं। इन पौधों को श्री टंडा वीर बाबा धाम, पवहारी बाबा स्टेडियम, व श्मशान स्थल जैसे पवित्र व सामुदायिक स्थलों पर रोपित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 500 पौधे क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों द्वारा रोपित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल हुए। सभी ने “एक पेड़ मां के नाम” लगाकर अपनी मातृभक्ति और पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि आज जब देश व दुनिया हीट वेव की मार झेल रही है, ऐसे में हम सभी को “ग्रीन वेव” की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है बल्कि अगली पीढ़ियों को एक सुरक्षित व स्वस्थ जीवन देने का भी माध्यम बनता है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पेड़ सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य अतिथि से अनुरोध किया कि वृक्षों की सुरक्षा हेतु रोपण स्थल को कंटीले तार से बैरकेटिंग कर सुरक्षित किया जाए। इस पर सहमति देते हुए प्रवीण मौर्य जी ने 25,000 वर्ग फीट भूमि पर बैरकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
अलका सिंह (ग्राम पंचायत सहायक)
महाकवि जनार्दन सिंह “सवोदय”
रामरतन सिंह “पिंटू”
प्रमोद दुबे
रामअवध गुप्ता
रामअवतार सिंह
श्याम निषाद
बिट्टू कश्यप
श्रवण राम
इसके साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में मूलचंद मासूम ने भोजपुरी गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश जायसवाल ने किया और अध्यक्षता नरेन्द्र दुबे ने की।