हिमांशु शर्मा बने यूथ प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष, ज़ाहिद इमाम महामंत्री नियुक्त


रिपोर्ट: आसिफ अंसारी

मऊ: नगर क्षेत्र के निज़ामुद्दीनपुरा मोहल्ले में आयोजित यूथ प्रेस क्लब की एक अहम बैठक में संगठन के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु शर्मा को यूथ प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया, जबकि ज़ाहिद इमाम को महामंत्री पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने बुके और माला पहनाकर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

बैठक के दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें विभिन्न पदों पर निम्नलिखित पत्रकारों को मनोनीत किया गया:

उपाध्यक्ष – शैज़र खान

मंत्री – विजय कुमार

सह मंत्री एवं जिला सूचना प्रभारी – राहुल पाण्डेय

जिला मीडिया प्रभारी – कमलेश पाल

सह जिला मीडिया प्रभारी – जावेद अंसारी


इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार ऋषिकेश पाण्डेय, उमाकांत त्रिपाठी और विनय श्रीवास्तव को एक बार फिर से यूथ प्रेस क्लब का संरक्षक नियुक्त किया गया।

अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने पत्रकार सुरक्षा पर दिया बड़ा बयान
नव नियुक्त अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “यूथ प्रेस क्लब पत्रकारों के साथ हो रहे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि जनपद के किसी पत्रकार के साथ अन्याय या उत्पीड़न होता है, तो क्लब सड़कों पर उतरकर आवाज़ उठाएगा और उसे न्याय दिलाने तक संघर्ष करेगा।”

महामंत्री ज़ाहिद इमाम ने निभाने का दिया भरोसा
ज़ाहिद इमाम, जिन्हें महामंत्री चुना गया है, ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि क्लब को संगठित और प्रभावशाली बनाकर पत्रकारों के हित में कार्य करना उनका प्राथमिक उद्देश्य होगा।

बैठक के दौरान वरिष्ठ संरक्षक ऋषिकेश पांडेय ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “किसी भी संगठन की ताकत उसका एकजुट रहना है। मैं उम्मीद करता हूं कि यूथ प्रेस क्लब की नई टीम सभी पत्रकारों को साथ लेकर चलेगी। जहां जरूरत पड़ी, मैं क्लब के साथ हर कदम पर खड़ा रहूंगा।”

नवनियुक्त पदाधिकारियों के स्वागत में क्लब के कई सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। बैठक में मौजूद पत्रकारों ने संगठन की एकता और मजबूती पर जोर देते हुए, आगामी कार्यों के लिए रणनीतियों पर भी चर्चा की।

इस बैठक में सरफराज अहमद, अमरजीत कुमार, विनय श्रीवास्तव, उमाकांत त्रिपाठी, देवेंद्र कुशवाहा, विजय कुमार, राहुल पाण्डेय, मोहम्मद अदनान, शैज़र खान सहित अन्य कई पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button