रिक्रूट आरक्षियों को एसपी गाजीपुर ने किया ब्रीफ, आरटीसी ट्रेनिंग के लिए दी शुभकामनाएं

Report By: आसिफ अंसारी
गाजीपुर: जनपद पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को पुलिस लाइन्स सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के विभिन्न थानों एवं इकाइयों में जे0टी0सी0 (ज्वाइंट ट्रेनिंग कोर्स) पूर्ण कर चुके नव आरक्षियों (महिला एवं पुरुष) को आर0टी0सी0 (रिफ्रेशर ट्रेनिंग कोर्स) हेतु गैर जनपद रवाना होने से पूर्व अनुशासन और आचार-व्यवहार संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
एसपी डॉ. ईरज राजा ने सभी नव नियुक्त आरक्षियों को प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी पुलिस विभाग का अभिन्न अंग हैं और प्रशिक्षण के दौरान आपकी हर गतिविधि का आंकलन किया जाएगा। वर्दी की गरिमा बनाए रखना प्रत्येक पुलिसकर्मी का परम कर्तव्य है। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान वर्दी, ड्रेस कोड, मेस व्यवस्था तथा अन्य अनुशासनिक नियमों का पूरी तरह पालन करने की सख्त हिदायत दी।
एसपी गाजीपुर ने विशेष रूप से सोशल मीडिया नीति का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी गतिविधि मर्यादित होनी चाहिए। पुलिसकर्मी का आचरण समाज के लिए उदाहरण होता है। इसलिए किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को कर्तव्य पथ पर ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका प्रशिक्षण आपको एक अच्छे, जिम्मेदार और अनुशासित पुलिसकर्मी के रूप में तैयार करेगा। प्रशिक्षण से न केवल आपकी कार्यकुशलता बढ़ेगी बल्कि आप भविष्य में जनता की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने में सक्षम होंगे।
बताते चलें कि आगामी दिनांक 20 जुलाई 2025 को कुल 323 प्रशिक्षु आरक्षी (जिसमें महिला आरक्षी की संख्या 207 तथा पुरुष आरक्षी की संख्या 116 है) आर0टी0सी0 प्रशिक्षण हेतु गैर जनपद रवाना किए जाएंगे। इन प्रशिक्षुओं को आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर एवं भदोही जनपदों में आरटीसी ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स, समस्त प्रशिक्षकगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ प्रशिक्षण के लिए रवाना होने का संदेश दिया गया।