बिरनो बीआरसी परिसर में दर्दनाक हादसा, शिक्षक हरकेश यादव की पेड़ की डाल गिरने से मौत

Report By: आसिफ अंसारी
गाजीपुर जनपद के बिरनो विकास खंड से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को बीआरसी परिसर में एक सहायक अध्यापक की जान एक हादसे में चली गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक हरकेश यादव जगपतपुर स्थित अपने प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित थे। शुक्रवार को वे विभागीय कार्य से बीआरसी कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब वे बीआरसी परिसर में एक पुराने पेड़ के नीचे से गुजर रहे थे तभी अचानक पेड़ की एक भारी भरकम डाल टूटकर उनके ऊपर आ गिरी। पेड़ की डाल इतनी भारी थी कि उसके नीचे दबते ही हरकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद परिसर में मौजूद शिक्षकों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो ले जाया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
हरकेश यादव मूल रूप से बिरनो थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के निवासी थे। मात्र 40 वर्ष की आयु में उनका इस तरह असमय निधन पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ बनकर टूटा है। वे अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी संगीता देवी, तीन बेटियां, एक बेटा और मां भगवती देवी हैं। उनके दो बड़े भाई घर पर ही रहते हैं और खेती-किसानी करते हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी मिन्हाज आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हरकेश यादव विभागीय कार्य हेतु अपने एक शिक्षक मित्र के साथ बीआरसी आए थे। घटना के तुरंत बाद उच्चाधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।
इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र के शिक्षक समाज में गहरा शोक है। शिक्षकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिवार को उचित आर्थिक सहायता तथा नौकरी में आश्रित नियुक्ति देने की मांग की है।
स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने विभाग से अपील की है कि बीआरसी परिसर में खतरनाक और जर्जर पेड़ों की जल्द से जल्द छंटाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुखद घटना न घटे।