बाराबंकी में समितियों पर यूरिया की किल्लत पर प्रशासन सख्त

Report By:श्रवण कुमार यादव
किसानों को समय पर उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने को लेकर बाराबंकी जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। हाल ही में यूरिया की कमी और अधिक दर पर बिक्री की मिलती शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय बैठक कर जिले की समितियों पर यूरिया की उपलब्धता की समीक्षा की गई।
26 समितियों पर स्टॉक बेहद कम, तत्काल आपूर्ति के निर्देश
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यूरिया की कमी की जानकारी मिलने पर जिला कृषि अधिकारी ने पीसीएफ, इफको, सहकारी बैंक और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा में खुलासा हुआ कि बड़नपुर, बल्लाखेड़ा, बरैया, गजपतिपुर, सैफपुर, टिकरा उसमा समेत कुल 26 समितियों पर यूरिया का स्टॉक 5 मीट्रिक टन से भी कम बचा है। इस पर जिला प्रबंधक पीसीएफ को निर्देशित किया गया कि बिना देरी के इन समितियों को पर्याप्त यूरिया भेजा जाए। देर शाम तक पीसीएफ द्वारा जानकारी दी गई कि सभी समितियों पर यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है।
अधिक दाम पर बिक्री वालों पर कसा शिकंजा, खाद दुकानों का औचक निरीक्षण
जिला प्रशासन ने महंगे दाम पर खाद बिक्री करने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रीतम सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक एवं उर्वरक निरीक्षक ने तहसील नवाबगंज के जहांगीराबाद क्षेत्र के छह खाद बिक्री केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं।
डोभा स्थित शिवम खाद भंडार पर 500 बोरी यूरिया का स्टॉक पाया गया लेकिन विक्रेता के पास उचित लाइसेंसिंग दस्तावेज और विक्रेता आईडी नहीं पाई गई। इसके साथ ही रेट बोर्ड और स्टॉक बोर्ड दुकान से गायब था, जबकि बिक्री रजिस्टर भी अधूरा मिला।
कारण बताओ नोटिस जारी, ओवररेटिंग पर कड़ी चेतावनी
जिला कृषि विभाग ने तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यूरिया की टैगिंग या अधिक दर पर बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के हक से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।
किसानों को सतर्क रहने की अपील, शिकायत करने पर तुरंत होगी कार्यवाही
जिला कृषि अधिकारी ने जिले के समस्त किसानों से अपील की है कि वे उर्वरक अपनी फसल और मिट्टी की आवश्यकता के अनुसार ही खरीदें और किसी भी परिस्थिति में मजबूरी में ओवररेटिंग पर खाद न लें। उन्होंने कहा कि कोई भी खाद विक्रेता यदि रसीद न दे या तय दर से अधिक दाम वसूले तो किसान तुरंत विभाग को सूचना दें।
इसके लिए जिला प्रशासन ने दो कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किए हैं, जहां किसान अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
खाद विक्रेता से संबंधित शिकायत के लिए – 9116295764
समिति से संबंधित शिकायत के लिए – 9653006799
जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि,
किसानों के हितों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। तय दर पर ही खाद मिलेगी और जरूरतमंद किसानों तक समय से उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।”
प्रशासन की इस सख्ती के बाद किसानों ने राहत की उम्मीद जताई है। उधर कृषि विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हर समिति और बिक्री केंद्र पर नियमित निगरानी रखी जाएगी ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके और बिचौलियों व कालाबाजारी पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।