मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश की ग्राउंडिंग का ऐलान

Report By: उत्तराखंड डेस्क
उत्तराखंड अब केवल एक पर्यटन राज्य नहीं, बल्कि तेजी से उभरता हुआ औद्योगिक और निवेश हब बनता जा रहा है। इस दिशा में एक ऐतिहासिक कदम तब देखने को मिला जब रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025 में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की अभूतपूर्व उपलब्धियों का उल्लेख किया और 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सफल ग्राउंडिंग की जानकारी दी। इस भव्य आयोजन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर राज्य की प्रगति की सराहना की।
1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग: समृद्ध उत्तराखंड का प्रतीक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में बताया कि यह केवल आर्थिक निवेश नहीं, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध संभावनाओं, उद्यमिता की भावना और जन भागीदारी पर आधारित समावेशी विकास का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के अंतर्गत कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौते हुए थे। इनमें से अब तक 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में सरकार को सफलता मिली है।
उत्तराखंड बना औद्योगिक निवेश का केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई औद्योगिक नीति, लॉजिस्टिक नीति, स्टार्टअप नीति और एमएसएमई नीति सहित 30 से अधिक नीतियों के माध्यम से राज्य में उद्योगों को अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए 200 करोड़ रुपये का वेंचर फंड भी स्थापित किया गया है।
निवेशकों की सहायता के लिए “निवेश मित्र” प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है, जो उत्तराखंड में निवेश को सुगम और पारदर्शी बनाने का कार्य कर रहा है।
विकास के इंजन पार्क्स और क्लस्टर
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में औद्योगिक बुनियादी ढांचे को मजबूती देने हेतु कई परियोजनाएं कार्यरत हैं:
काशीपुर में अरोमा पार्क
सितारगंज में प्लास्टिक पार्क
काशीपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर
पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क
और खुरपिया में 1300 करोड़ की लागत से बनने वाली इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी
ये सभी परियोजनाएं उत्तराखंड को देश के औद्योगिक मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित करेंगी।
राष्ट्रीय मानकों में उत्तराखंड की पहचान
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तराखंड को एचीवर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है, जबकि स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में राज्य को लीडर्स कैटेगरी में स्थान मिला है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 260 से अधिक व्यवसायिक सेवाएं ऑनलाइन की जा चुकी हैं, जिससे निवेशकों को बेहतर सुविधा और पारदर्शिता मिल रही है।
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत आज चौथी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में उभर चुका है और “वोकल फॉर लोकल”, “मेक इन इंडिया”, “स्टार्टअप इंडिया” जैसी पहलों से देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है।
शक्तिशाली मंच पर उपस्थित दिग्गज
इस भव्य आयोजन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, सांसद श्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सहित राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक, अधिकारी और निवेशक शामिल हुए।