बाराबंकी में उर्वरक बिक्री पर जिला प्रशासन की सख्ती

संवाददाता: श्रवण कुमार यादव, बाराबंकी
बाराबंकी: जिले में उर्वरक वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारू बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। जिला कृषि अधिकारी ने सोमवार, 21 जुलाई को जिले के समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित कर उन्हें कड़े निर्देश जारी किए। बैठक में चेतावनी दी गई कि किसानों का शोषण और उर्वरक बिक्री में किसी भी प्रकार की मनमानी को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला कृषि अधिकारी ने विक्रेताओं को दो टूक शब्दों में कहा कि उर्वरकों की बिक्री में पारदर्शिता अनिवार्य है। किसी भी विक्रेता द्वारा उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग कर बिक्री करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फुटकर विक्रेताओं को केवल निर्धारित एफ.ओ.आर. दर पर ही खाद उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने कहा कि कोई भी विक्रेता यदि सरकारी निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद बेचता पाया जाता है या किसानों को बिल नहीं देता है, तो उसके खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक से पूर्व जिला कृषि अधिकारी ने तहसील नवाबगंज और रामसनेहीघाट क्षेत्र में उर्वरक बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान कुल सात प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिसमें तीन प्रतिष्ठानों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
मेसर्स शिव खाद भण्डार, उधौली के रिकॉर्ड अपूर्ण पाए गए।
गुप्ता फर्टिलाइजर्स स्टोर, उधौली निरीक्षण के समय बंद मिला।
जेपी बीज कम्पनी, सुमेरगंज ने निरीक्षण के दौरान कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए।
इन तीनों प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और जवाब तलब किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दूसरी ओर जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों से अपील की है कि वे उर्वरक खरीदते समय पूरी सजगता बरतें। अपनी भूमि और फसल की जरूरत के मुताबिक ही खाद खरीदें।
यदि कोई विक्रेता निर्धारित दर से अधिक पैसा वसूलता है, बिल नहीं देता है या खाद के साथ अन्य उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर करता है तो किसान तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। जिला प्रशासन किसानों की हर शिकायत पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करेगा।
शिकायत दर्ज कराने के लिए जिले में निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर सक्रिय हैं: उर्वरक नियंत्रण कक्ष : 9116295764
सहकारी समितियों सम्बन्धी शिकायत : 9653006799
दैनिक समीक्षा और सघन निरीक्षण के बीच जिला प्रशासन ने दोहराया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। किसान भाइयों को उचित दर पर, सही मात्रा में और समय पर खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कठोर कार्रवाई तय है।