भोजपुर में बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव

Report By:तारकेश्वर प्रसाद आरा बिहार

बिहार के पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को भोजपुर में बाल-बाल बच गए, अगर थोड़ी सी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, पप्पू यादव ने कहा कि भगवान की कृपा और ग्रामीणों की मदद से मेरी जान बची ,दरअसल मामला भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत जवईनिया गांव की है जहां गंगा नदी के तेज कटाव ने भारी तबाही मचाई है ,बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते दर्जनों घर गंगा की धारा में समा चुके हैं, ग्रामीण भय और आक्रोश के बीच अपने घर-बार और जमीन को बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं, इधर शुक्रवार को इस भयावह स्थिति का जायजा लेने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव स्वयं गांव पहुंचे थे मीडिया कर्मियों से वह बात भी कर रहे थे, इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया, क्योंकि नदी में कटाव शुरू हो गया,
देखते ही देखते जिस जगह पर पप्पू यादव खड़े थे, अचानक उसी स्थान पर जमीन तेजी से धंसने लगी. एक मकान नदी में समा गया, लोग भागने लगे. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से सांसद को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।इस घटना के बाद भावुक हुए पप्पू यादव ने कहा कि, भगवान की कृपा और यहां के ग्रामीणों की मदद से मेरी जान बची. मैं यहां किसी सियासत के लिए नहीं, बल्कि इस तबाही को महसूस करने आया हूं. बहुत दुख की बात है कि गंगा कटाव की जानकारी पहले से होने के बावजूद प्रशासन ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button