आरा में रक्षाबंधन के दिन मेले का झूला टूटा

Report By: तारकेश्वर प्रसाद
आरा: बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। जगदीशपुर नगर के संत बरहाना महिला कॉलेज के खेल मैदान में लगे डिज्नीलैंड मेले में रविवार शाम एक ट्रेन झूला अचानक टूट गया। इस हादसे में 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक लड़की की पहचान नैना कुमारी के रूप में हुई है, जो वार्ड नंबर-05, खप्टहार नटपुरी निवासी मनु नायक की पुत्री थी। घायलों में रीमा कुमारी (पुत्री शिव शंकर नायक) और टिंकल कुमारी (पुत्री टिंकू नायक) शामिल हैं, जबकि तीसरे घायल की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रक्षाबंधन की शाम नैना अपने परिवार के साथ मेले में घूमने गई थी। ट्रेन झूले की रफ्तार तेज होने के कारण उसका एक डिब्बा टूटकर नीचे गिर गया। तेज धमाके के साथ हुई इस दुर्घटना में नैना समेत कई लोग झूले से नीचे आ गिरे। हादसे के तुरंत बाद अफरातफरी मच गई और लोग घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए दौड़ पड़े।
सभी घायलों को तत्काल जगदीशपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल नैना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के पिता मनु नायक ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की मौत इलाज में देरी के कारण हुई। उनका दावा है कि हादसे के बाद घंटों तक अस्पताल में कोई डॉक्टर या स्टाफ मौजूद नहीं था।
इधर, हादसे के बाद मेले के संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए। अस्पताल में मौजूद आक्रोशित लोगों ने इलाज में लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने रक्षाबंधन के दिन खुशियों को मातम में बदल दिया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।