मूर्तजीपुर मार्ग पर भाकियू अराजनैतिक का आठवें दिन भी धरना

Report By: श्रवण कुमार यादव
बाराबंकी : मूर्तजीपुर संपर्क मार्ग की जर्जर हालत को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का धरना लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। यह धरना PWD प्रांतीय खंड और जिला प्रशासन की लापरवाही के विरोध में किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि इस सड़क की मरम्मत की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
धरने पर मौजूद जिला अध्यक्ष रामबरन वर्मा ने कहा कि PWD के अधिकारी और जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन का यह रवैया तानाशाही और गैर जिम्मेदारी का प्रतीक है, जो किसानों को ‘करो या मरो’ जैसी स्थिति में पहुंचा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर प्रशासन ने अब भी सड़क की मरम्मत के लिए कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष ने घोषणा की कि संगठन ने निर्णय लिया है कि 17 अगस्त 2025 को जिले की मासिक पंचायत धरना स्थल पर ही आयोजित की जाएगी। इस पंचायत में PWD अधिकारियों और जिला प्रशासन के खिलाफ कड़ी रणनीति बनाई जाएगी और उन्हें सबक सिखाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
धरने में बड़ी संख्या में किसान और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें तहसील अध्यक्ष हैदरगढ़ कुंवर बहादुर सिंह, तहसील अध्यक्ष रामसनेहीघाट अजय पटेल, तहसील अध्यक्ष नवाबगंज लल्लन रावत, तहसील उपाध्यक्ष कप्तान सिंह, जिला प्रचार मंत्री उस्मान अली, धर्मेंद्र सिंह, फूलचंद वर्मा, कुमकुम वर्मा (प्रधान), विमलेश वर्मा, भिखारी लाल, जगमाल, संजय, सुशील रावत, अर्जुन लाल, सखाराम, राम केतार, मोहम्मद अली, कुर्बान अली, रामु रावत, सर्वेश, रामदयाल, पंकज पटेल, रामू, राम सिंह और विमलेश सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि जब तक सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होता, धरना जारी रहेगा।