बड़ेल चौराहा स्थित मीडिया कार्यालय पर तिरंगा फहराकर मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Report By: श्रवण कुमार यादव

बाराबंकी: 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बड़ेल चौराहा स्थित हिंदी दैनिक सदमार्ग साक्षी अख़बार ब्यूरो कार्यालय में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधियों ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी और देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुबह लगभग 8.30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। जैसे ही तिरंगा लहराया, उपस्थित जनसमूह ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा। वातावरण में बजते देशभक्ति गीतों और जोशीले नारों ने पूरे माहौल को भावुक और प्रेरणादायी बना दिया।

ध्वजारोहण के बाद आयोजित संकल्प सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देना भी हर नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने पौधारोपण करने, जल संरक्षण करने और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का संकल्प लिया।
पत्रकार श्रवण कुमार यादव ने कहा कि “आज हमें केवल आज़ादी का जश्न ही नहीं मनाना चाहिए बल्कि यह भी सोचना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को हम क्या विरासत में देंगे।”

सभा के दौरान सभी उपस्थितों को राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने और समाज में एकता, भाईचारे व सौहार्द बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर पत्रकार श्रवण कुमार यादव (दैनिक सदमार्ग साक्षी), अशरफ अल्वी (ए टू जेड लाइव खबरें), बलवंत सिंह (दैनिक अयोध्या टाइम्स), परमजीत सिंह बाबा सरदार, वरुण सिंह, महेश चक्रवर्ती, अरविंद यादव, डॉ. बिलाल अहमद, सुहेल, लवकुश यादव, मोहम्मद आजम अल्वी सहित बड़ेल चौकी प्रभारी रवेंद्र कुमार सिंह, कृपा शंकर व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की उन्नति, अमन-चैन तथा विकास की कामना की।

Related Articles

Back to top button