79वां स्वतंत्रता दिवस: गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण कर दी देशभक्ति और सेवा की प्रेरणा

Report By: आसिफ अंसारी
देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव उल्लास और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गाजीपुर पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. ईरज राजा (IPS) ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आवास तथा पुलिस लाइन, गाजीपुर में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया।
सुबह निर्धारित समय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते ही पूरा वातावरण “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।
अपने भावपूर्ण संबोधन में पुलिस अधीक्षक महोदय ने देश की आज़ादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि हमें उन शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करना होगा।
डॉ. ईरज राजा ने विशेष रूप से यह संदेश दिया कि पुलिस का मूल कर्तव्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि गरीब, असहाय एवं पीड़ित व्यक्तियों की सहायता कर उनके भीतर सुरक्षा और विश्वास की भावना जगाना भी है। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ कर्मचारी, महिला पुलिस कर्मी तथा अन्य स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शालीनता और गरिमा के साथ किया गया, जबकि अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।