बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Report By: आसिफ अंसारी
बहरियाबाद: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस, बहरियाबाद, गाजीपुर में भव्य झंडारोहण समारोह का आयोजन किया गया। ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री अब्दुल वाजिद अंसारी ने सभी संस्थाओं में तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
पुरखों के बलिदान और सर्वधर्म समभाव का संदेश
अपने संबोधन में श्री अंसारी ने कहा कि हमें यह आज़ादी हमारे पुरखों के अनगिनत बलिदानों और संघर्षों के परिणामस्वरूप मिली है। इसे अक्षुण्य बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने सर्वधर्म समभाव की महत्ता पर जोर देते हुए कहा,
“समाज में सभी धर्मों और वर्गों के लोगों के बीच आपसी भाईचारा और सद्भाव बना रहना चाहिए। यही हमारे देश की ताकत है और यही स्वतंत्रता की सच्ची रक्षा है।”
संस्थाओं के प्रमुख और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मदरसे के प्रधानाचार्य अहमद अली, बालिका जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरजू, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विजय प्रकाश यादव, संस्कृत इंटरमीडिएट के प्रधानाचार्य श्री हामीद सिद्दीक, और लिटिल ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन लता उपस्थित रहे।
गणमान्य व्यक्तियों में सलीम नेता, राणा प्रधान, रहमत अली अध्यक्ष, खरपत्तू मौर्य सहित सभी संस्थाओं के अध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
भव्य प्रभात फेरी और स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा भव्य प्रभात फेरी का आयोजन। इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के ऐतिहासिक चरित्रों की झांकी रथों पर सजाकर पूरे बहरियाबाद में निकाली गई। बच्चों ने महात्मा गांधी, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आज़ाद आदि के रूप में सजीव प्रस्तुतियां दीं, जिसे देखकर स्थानीय लोग भावविभोर हो उठे। प्रभात फेरी के दौरान ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत कर स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को और बढ़ाया। पूरे कैंपस और आसपास का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।