गाज़ीपुर: प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Report By: आसिफ अंसारी

देशभर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे उत्सव के बीच गाज़ीपुर प्रेस क्लब ने भी कैंप कार्यालय टैगोर टाउन में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसे प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने किया। जैसे ही तिरंगा फहराया गया, भारत माता के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा और देशभक्ति के गीतों की स्वर लहरियां वातावरण में फैल गईं।

ध्वजारोहण के उपरांत आयोजित सभा में वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और उनके योगदान को याद किया गया। प्रेस क्लब के संरक्षक मनीष मिश्रा ने आज़ादी की लड़ाई में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका और “चौथा स्तंभ” के दायित्व पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता संग्राम के दौर में कलम ने क्रांति की मशाल जगाई, उसी तरह आज भी पत्रकारिता को सच्चाई और जनहित के प्रति सजग रहना होगा।

वरिष्ठ पत्रकार अमितेश सिंह ने पत्रकारिता के दृष्टिकोण और देश के प्रति पत्रकारों के कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आजादी केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया है, जिसे बनाए रखना हर नागरिक का दायित्व है, और पत्रकार इसमें मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनीष सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुशवाहा और सचिव विनीत दुबे ने भी अपने विचार साझा किए। सभी ने स्वतंत्रता, लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आज़ादी की अहमियत पर जोर दिया।

कार्यक्रम में महासचिव कृपा कृष्ण, बबलू राय, मुकेश उपाध्याय, पवन श्रीवास्तव, राजनारायण राय, संजीव, अनिल कश्यप, शिव प्रताप तिवारी, विक्की, रजत समेत प्रेस क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे सत्य, निष्पक्षता और जनहित की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते रहेंगे। गाज़ीपुर प्रेस क्लब का यह आयोजन न केवल देशभक्ति का प्रतीक बना, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों और जिम्मेदारियों की पुनः पुष्टि का भी अवसर रहा।

Related Articles

Back to top button