पुलिस लाइन में जन्माष्टमी की धूम: पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ भव्य आयोजन 

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास एवं धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरा परिसर भक्ति और आस्था के रंगों से सराबोर दिखाई दिया। जगह-जगह सजे झांकी मंच, रंग-बिरंगी रोशनी और “नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” की गूंज से वातावरण आध्यात्मिक माहौल से भर उठा। 

कार्यक्रम में **जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा**, अपर पुलिस अधीक्षक **ज्ञानेंद्र**, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक **अतुल कुमार सोनकर** तथा प्रसाद क्षेत्राधिकार **शेखर सेंगर** विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर सभी पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। 

सांस्कृतिक संध्या में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों द्वारा भजन-कीर्तन, धार्मिक नाटक और महाकाव्यात्मक प्रसंगों का मंचन किया गया। आकर्षण का केंद्र “मटकी फोड़” प्रतियोगिता रही, जिसमें युवाओं ने उल्लास और उमंग के साथ हिस्सा लिया। 

**एसपी डॉ. ईरज राजा** ने अपने संबोधन में कहा कि जन्माष्टमी का पर्व “सत्य, धर्म और न्याय” की स्थापना का प्रतीक है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से प्रेरणा लेते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करने का आह्वान किया। 

पूरे कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। पुलिस लाइन परिवार ने आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाकर समाज में एकता और सद्भाव का संदेश दिया। 

Akash Yadav

आकाश यादव पिछले 9 सालों से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने हिन्दी दैनिक अखबार अमरेश दर्पण से पत्रकारिता की शुरुआत की, इसके उपरांत टीवी मीडिया के ओर रुख मोड लिया, सबसे पहले सुदर्शन न्यूज, नेशन लाइव, ओके इंडिया, साधना एमपी/सीजी और बतौर लखनऊ ब्यूरो खबरें अभी तक न्यूज चैनल में कार्य करने के साथ सद्मार्ग साक्षी दैनिक अखबार में सहायक संपादक और कर्मक्षेत्र टीवी में बतौर संपादक कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button