वैशाली में प्रशांत किशोर की हुंकार मोदी, नीतीश और लालू पर साधा निशाना

Report By: मृत्युंजय कुमार
वैशाली: जन सुराज अभियान के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार से जननेता बनने की ओर बढ़ रहे प्रशांत किशोर ने रविवार को वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा अंतर्गत ब्रह्मानंद पंजीयार कॉमर्स कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला और बिहार की जनता से “बदलाव का संकल्प” लेने की अपील की।
सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता ने बार-बार नेताओं के चेहरे देखकर वोट किया, लेकिन उसका परिणाम सिर्फ ठगी और बेरोजगारी के रूप में मिला।
उन्होंने कहा “आपने मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का लड़का 20 साल से सत्ता में बैठा है। लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल से राजा बना हुआ है। लेकिन आपने कभी अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट नहीं दिया।”
प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के लोगों से वोट लेकर और पूरे देश का पैसा लेकर फैक्ट्री गुजरात और महाराष्ट्र में लगाई जा रही हैं, जबकि बिहार के बच्चे उन्हीं फैक्ट्रियों में 10–12 हजार रुपये की मजदूरी करने को मजबूर हैं।
लालू यादव पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा
“लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता कैसी होती है। उनका बेटा 9वीं पास भी नहीं कर पाया, फिर भी वे चाहते हैं कि वही राजा बने। लेकिन बिहार के लाखों पढ़े-लिखे बच्चे – मैट्रिक, बी.ए., एम.ए. करने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं।”
सभा में प्रशांत किशोर ने वैशाली की जनता से कई बड़े वादे किए
दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।
15 साल तक के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस सरकार देगी, जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं हो जाता।
बिहार के 50 लाख युवाओं को यहीं 10–12 हजार रुपये तक का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि उन्हें घर-परिवार छोड़कर बाहर पलायन न करना पड़े।
“इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। आने वाले समय में युवाओं को दरभंगा से लेकर पटना तक रोजगार मिलेगा। उन्हें गुजरात या महाराष्ट्र मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा।”
प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि अबकी बार नेताओं के चेहरे देखकर वोट न करें
“लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों – इन नेताओं ने सिर्फ अपने लिए राज किया है। इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। बिहार में जनता का राज स्थापित करें।”
लालगंज के ब्रह्मानंद पंजीयार कॉमर्स कॉलेज मैदान में आयोजित इस जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। जन सुराज के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी ने इसे “बदलाव की हुंकार” का रूप दे दिया। प्रशांत किशोर के भाषण पर जगह-जगह तालियों की गड़गड़ाहट गूंजी।