पुलिस ने चलाए अभियान में वांछित/वारंटी अपचारी को किया गिरफ्तार

Report By: आसिफ़ अंसारी

गाजीपुर जनपद पुलिस द्वारा वांछित एवं वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना जंगीपुर के प्रभारी निरीक्षक की कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक वांछित अपचारी को गिरफ्तार कर लिया।

मामला थाना जंगीपुर का है, जहाँ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 172/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस एवं 5L/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित बाल अपचारी राजन राजभर पुत्र धमेंद्र राजभर निवासी ग्राम युसुफपुर (खांडवा), थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर, उम्र करीब 17 वर्ष को पुलिस टीम ने धर दबोचा।

गिरफ्तारी की कार्रवाई 25 अगस्त 2025 को समय करीब 12:10 बजे देवकलियापुर के पास थाना जंगीपुर क्षेत्र में की गई। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जमालुद्दीन, कांस्टेबल अरविन्द चौहान एवं पीआरडी सहयोगी शामिल रहे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने टीम की सराहना करते हुए ऐसे ही अभियान लगातार चलाने के निर्देश दिए हैं, ताकि जनपद को अपराधमुक्त बनाने के प्रयास और अधिक प्रभावी हो सकें।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button