बीसी सखियाँ आत्मनिर्भर भारत की सशक्त आधारशिला : उप मुख्यमंत्री

Report By : उत्तर प्रदेश डेस्क
लखनऊ स्थित ताज होटल में आज उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) द्वारा डिसेंट्रलाइज्ड रिन्यूएबल एनर्जी फॉर वूमेन इम्पॉवरमेंट परियोजना (DEVI) के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री मौर्य ने गणेश चतुर्थी पर्व की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी और भगवान गणपति से प्रदेश की उन्नति व समृद्धि की कामना की।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि “बीसी सखियाँ देश और प्रदेश के विकास की मजबूत नींव हैं। आज तक 1 करोड़ से अधिक बीसी सखियाँ रोजगार से जुड़ चुकी हैं और हमारा लक्ष्य 2 करोड़ बीसी सखियों को लखपति दीदी बनाना है।”
उन्होंने बताया कि प्रेरणा उपज एप और देवी योजना से जुड़कर महिलाएँ अब सौर ऊर्जा का लाभ उठा रही हैं।
बीसी सखियाँ अब गाँव-गाँव में बैंकिंग सेवाएँ पहुँचाकर महिलाओं और बुजुर्गों को सुविधा प्रदान कर रही हैं। बैंकिंग लेनदेन पर मिलने वाले कमीशन से उनकी आय बढ़ रही है और वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।
श्री मौर्य ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हर महिला को सम्मान और सशक्तिकरण मिले। इसी दिशा में बीसी सखियाँ समाज में सम्मान प्राप्त कर रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक मदद में अहम भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने विस्तार से बताया कि विभिन्न सखी योजनाएँ महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सक्षम बना रही हैं –
- बीमा सखी : ग्रामीण परिवारों को बीमा सेवाएँ व वित्तीय सुरक्षा।
- समूह सखी : स्वयं सहायता समूहों की देखरेख और महिला उद्यमिता को बढ़ावा।
- कौशल विकास : सिलाई, बुनाई, अगरबत्ती निर्माण जैसी गतिविधियों में प्रशिक्षण।
- माइक्रोफाइनेंस एवं उद्यमिता : कम ब्याज पर ऋण व सामूहिक व्यवसाय से आयवृद्धि।
- सरकारी योजनाओं का लाभ : समूहों के माध्यम से योजनाओं तक आसान पहुँच।
कार्यक्रम में बाराबंकी की एक बीसी सखी ने मंच से अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे बीसी सखी बनने के बाद उनके जीवन में आत्मविश्वास और सम्मान का संचार हुआ है। खाद्य प्रसंस्करण विभाग से जुड़कर सोलर चक्की योजना के अंतर्गत 90% ऋणयुक्त अनुदान ने उनके जीवन में नया बदलाव लाया।
श्री मौर्य ने बताया कि हाल ही में 15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश की 14 बीसी सखियों को दिल्ली बुलाकर प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि बीसी सखियाँ मिलकर कार्य करती हैं, जिससे उनमें एकजुटता और आत्मविश्वास बढ़ता है। यह सामाजिक बाधाओं को दूर करने और महिलाओं को सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भागीदारी करने का मार्ग प्रशस्त करता है।
आज के कार्यक्रम में श्रीमती दीपा रंजन (प्रबंध निदेशक, SRLM), श्री के.वी. पांडियन (आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग एवं MSME), श्री शिशिर कुमार सिंह (निदेशक, PCI), श्री जीवन कुमार जेठानी (वरिष्ठ निदेशक एवं वैज्ञानिक, MNRE, भारत सरकार), श्री इंद्रजीत चौधरी (CEO, PCI) एवं श्रीमती अलांका मजूमदार (Global Head, HSBC) सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।