कमिश्नर डॉ. चन्द्रशेखर सिंह पहुंचे आरा, विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण और समीक्षा बैठक आयोजित

Report By: तारकेश्वर प्रसाद
आरा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची प्रेक्षक के रूप में नियुक्त पटना प्रमण्डल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह मंगलवार को भोजपुर जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्वाचक सूची से संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में कमिश्नर ने 192-संदेश विधानसभा क्षेत्र के उदवंतनगर प्रखण्ड के मतदान केन्द्र संख्या 42, 43, 44 और 45 तथा 194-आरा विधानसभा क्षेत्र के आरा सदर प्रखण्ड अंतर्गत मतदान केन्द्र संख्या 256, 257, 258, 259 और 260 का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी भोजपुर, उप विकास आयुक्त, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-एसडीओ आरा सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, बीडीओ उदवंतनगर सहित संबंधित मतदान केन्द्रों के सुपरवाइजर, बी.एल.ओ., बी.एल.ए., स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मतदाता उपस्थित रहे।
कमिश्नर डॉ. सिंह ने निरीक्षण के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी बी.एल.ओ., स्थानीय प्रतिनिधियों एवं मतदाताओं से प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी योग्य मतदाता निर्वाचक सूची से वंचित न रहे और किसी अयोग्य मतदाता का नाम सूची में न जुड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने बूथ लेवल एजेंट (बी.एल.ए.) के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात कही, ताकि कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दल सुनिश्चित करें कि जिन युवाओं की आयु 1 अगस्त 2025 तक 18 वर्ष पूरी हो रही है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए फॉर्म-6 भरवाया जाए, ताकि वे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकें। साथ ही विवाह के उपरांत महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की प्रक्रिया पर भी बल दिया।
निरीक्षण के उपरांत कमिश्नर ने जिले में अब तक किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद समाहरणालय सभागार में माननीय सांसद, विधायक, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सबसे पहले जिलाधिकारी भोजपुर ने जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत की। तत्पश्चात कमिश्नर ने सांसद, विधायक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से संवाद किया और उनका फीडबैक प्राप्त किया। बैठक में प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान भी कमिश्नर द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कमिश्नर ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष अभियान के अंतर्गत छूटे हुए सभी योग्य मतदाताओं—विशेषकर युवाओं और महिलाओं—का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे दावा-आपत्ति प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें, ताकि प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके।
बैठक में आरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद, 194-आरा, 195-अगिआंव और 197-जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, जिलाधिकारी भोजपुर, पुलिस अधीक्षक भोजपुर, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।