धर्मांतरण कराने के आरोप में चार गिरफ्तार, मऊ (चित्रकूट) से बड़ा खुलासा

Report By: संजय साहू
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के मऊ थाना क्षेत्र से धर्मांतरण का एक बड़ा मामला सामने आया है। गरीब और असहाय परिवारों को धन का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर हुई।
मऊ क्षेत्र के ग्राम अहिरी निवासी फूलचंद पुत्र सीताराम के घर पर बीते एक वर्ष से लगातार प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही थीं। इस दौरान, राजकुमार पटवा (निवासी रामनगर), संतलाल (निवासी महिला, कौशांबी), और बाबूलाल (निवासी अर्जुनपुर दबवा, खंडेहा) जैसे लोग वहां ठहरे रहते थे। आरोप है कि फूलचंद और उसके सहयोगी गरीब हिंदू परिवारों को पैसे का लालच देकर धर्मांतरण के लिए तैयार करते थे।
इस बात की भनक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं को लगी। रविवार को जब कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो वहां कथित रूप से धर्मांतरण की प्रक्रिया चल रही थी। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर हंगामा मच गया। कुछ लोग दीवार फांदकर भागने में सफल रहे, जबकि पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में प्रखंड मऊ के विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश बाजपेयी सहित शिवांश केशरवानी, अंकित शुक्ला और प्रदीप कुमार मिश्र ने थाना मऊ में लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 299 बीएनएस व 3,5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है।
क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित प्रताप पटेल ने कहा कि प्रदेश में जबरन धर्मांतरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ऐसे मामलों में ढिलाई बरतेगा, तो बजरंग दल अपने स्तर पर हर चौराहे पर इन लोगों को जवाब देने के लिए तैयार रहेगा।

मऊ का यह मामला फिर से प्रदेश में धर्मांतरण के मुद्दे को सुर्खियों में ले आया है। जहां एक ओर हिंदू संगठनों का कहना है कि ईसाई मिशनरी गरीबों को लालच देकर धर्मांतरण कराती हैं, वहीं प्रशासन का दावा है कि जांच निष्पक्ष होगी और कानून के मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी।